आपकी Birth Date 5, 14, व 23 है: अंकशास्त्र से जानें कैसा रहेगा 2017

Friday, Dec 30, 2016 - 11:30 AM (IST)

साल 2017 का शासित अंक है "8" व समग्र अंक 1 है। इसी कारण इस साल का स्वामी सूर्य है व उपस्वामी शनि है। वैदिक अंकशास्त्र अनुसार किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख पर पैदा होने वाले लोगों का मूलांक "5" होता है अथवा अपने जन्म विवरण के कुल योग के योग “5” होने पर भाग्यांक “5” होता है। पाइथोगोरियन न्यूमेरोलॉजी के अष्टमंगलम तकनीक अनुसार आपके लिए अंक 1, 4, 5 व 6 अत्यधिक शुभ हैं। अंक 5, 7 व 8 आपके लिए सम हैं व अंक 2 व 9 आप हेतु अशुभ हैं। रविवार, बुधवार व शुक्रवार के दिन आपके लिए शुभ है तथा सोमवार व मंगलवार के दिन आपके लिए अशुभ हैं। मेरून, हरा, भूरा, क्रीम व गुलाबी रंग आपके लिए शुभ है। सफेद, लाल व सिंदूरी रंग आपके लिए अशुभ हैं। आपके ग्रह स्वामी बुध हैं व आपकी इष्ट दुर्गा हैं। उत्तर दिशा आपके लिए शुभ है व दक्षिण दिशा आपके लिए अशुभ है। पांचवां प्रहर आपके लिए शुभ व पहला प्रहर आपके लिए अशुभ रहेगा। कन्या संक्रांति से तुला संक्रांति का समय आपके लिए अच्छा रहेगा।

 

साल 2017 में मूलांक “5” वालों पर सर्वाधिक रूप से “6” अंक अर्थात शुक्र ग्रह का प्रभाव पड़ेगा। अतः यह साल आपके लिए शानदार रहेगा और आपके परम मित्र शुक्र के प्रभाव से यह साल आप हेतु अट्रैक्शन, लग्जरी, रोमांस व ब्यूटी लेकर आएगा। साल 2017 हैल्थ के लिहाज से बेहतर रह सकता है। साल भर आप योगा व मैडिटेशन के द्वारा खुद को फिट रखेंगे, पर कुछ इमोशनल ब्रेकअप के कारण आपको बेचैनी भी रह सकती है। नशीले एडिक्शन से बचें अन्यथा सेहत भी बिगड़ सकती है। स्टडी के लिहाज से 2017 मिलाजुला रह सकता है। पूरे साल भर स्टूडैंट्स का ध्यान अट्रैक्शन, लग्जरी, रोमांस व ब्यूटी में लगा रहेगा इसी कारण स्टडी पर कंसन्ट्रेट करना मुश्किल होगा पर फाइन आर्ट के स्टूडैंट्स को बड़ी सक्सैस मिल सकती है। लगभग पूरे साल आप अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पैंड करेंगे। लवर के साथ डेटिंग के कई मौके मिलेंगे। मगर इस साल गलतफहमियों के कारण आपका ब्रेक-अप हो सकता है पर निराश न हों साल के मध्य में आपको नया पार्टनर मिल सकता है।

 

साल 2017 में आप अधिकतर खुशमिजाज व आनंदित रहेंगे। जिसके कारण आपकी फैमिली लाइफ में प्यार की बरसात होती रहेगी। इस साल आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक सफर पर निकल सकते हैं, साथ-साथ अपने बच्चों के साथ किसी हिल स्टेशन पर लंबी छुट्टियों मनाने के लिए भी जा सकते हैं। जो लोग वाहन खरीदना चाह रहे हैं उन्हें अपने प्रयास में सफलता मिंलेगी। आपकी बुद्धि अधिक काम करेगी, जिसके कारण आप किसी भी काम को शीघ्र निपटाने में सफल रहेंगे। वैसे इस साल आपकी आय भी अच्छी रहेगी। बिजनैस में आपको अच्छी सफलता मिलनी संभव है। नौकरी में बीते साल के वनस्पत बेहतर लाभ मिलेगा। ब्यूटी पार्लर, होटल, रैस्टोरैंट, कपड़े व ऑटोमोबाइल आदि कामों में बड़ी सफलता मिल सकती है। आय अच्छी होने पर भी बचत कम होगी क्योंकि इस साल भौतिक सुख-सुविधाओं पर आपके खर्चे बढ़ेंगे। आप नए गैजेट्स व कपड़े खरीदने में धन खर्च कर सकते हैं। इस साल के आखिरी तीन महीने आपके लिए विशेष तौर पर सुखद रहेंगे।
 

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising