November 2021 Tarot Monthly Rashifal: आपके कार्ड्स लाएं हैं क्या खास

Saturday, Oct 30, 2021 - 10:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Tarot rashifal of the month november 2021: टैरो कार्ड्स में टोटल 78 कार्ड्स होते हैं। इनमें से 22 मेजर आरकेना कार्ड्स होते हैं और 56 माइनर आरकेना कार्ड्स होते हैं। आरकेना मतलब कोई भी रहस्य को उजागर करना। टैरो कार्ड्स में बहुत अच्छे से एक इंसान के पूरे जीवन के हर प्रकार के इमोशन और कंडीशन बताई गई है। टैरो कार्ड्स आपके ओरा और सबकॉन्शियस माइंड से कनेक्ट होकर आपको आपके बारे में वह सब बताते हैं, जो आप जानना चाहते हैं। ये राशिफल आपके चंद्र राशि / सूर्य राशि  पर आधारित है। चंद्र राशि यानी (जब आप पैदा हुए उस वक्त चंद्रमा जिस भी राशि में था) या सूर्य राशि यानी ( जब आप पैदा हुए सूर्य जिस भी राशि में था)  दोनों में से कोई भी राशिफल जो आपको कनेक्ट करें वो आप पढ़ सकते हैं। यहां क्लिक करके टैरो रीडर चिन्मया सांखला द्वारा बताया गया राशिफल पढ़ें। नवंबर के महीने गुड लक बनाए रखने के लिए और बैड लक के अशुभ प्रभाव से बचाव के लिए 1 महीने तक अपनी राशि अनुसार ये उपाय अवश्य करें-

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
अपने गुरुजी का आशीर्वाद लें, हनुमान जी की उपासना करें।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो  
दुर्गा सप्तशती के पाठ करें। अपने श्रद्धा अनुसार दान-पुण्य अवश्य करें।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
भगवान गणपति जी की उपासना करें और चिड़ियों को ज्वार या बाजरा खिलाएं।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
भगवान शिव की उपासना करें और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
अपने पिता जी का आशीर्वाद लें, भगवान राम का जाप करें।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
भगवान गणपति जी की और शनि देव की उपासना करें।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
हनुमान जी की उपासना करें।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सूर्य को जल चढ़ाएं और अपने इष्ट देवी देवता की उपासना करें।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करें।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
भगवान शंकर की उपासना करें।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
शनि देव की उपासना करें और राम नाम का जाप करें।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
भगवान गणपति जी की उपासना करें और वासुदेव श्री कृष्ण का नाम जपे।

टैरो रीडर चिन्मया सांखला
chinmayasankhla21@gmail.com

 

Niyati Bhandari

Advertising