Fast And Festivals: 15 से 21 नवम्बर, 2020 तक

Monday, Nov 16, 2020 - 10:22 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी मार्ग शीर्ष प्रविष्टे 1, कार्तिक कृष्ण तिथि अमावस, रविवार, विक्रमी संवत 2077,  राष्ट्रीय शक संवत 1942 दिनांक 24, (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 7, कार्तिक शुक्ल तिथि सप्तमी, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार
15 नवम्बर कार्तिक अमावस (प्रात: 10.37 तक स्नानदान के लिए), अन्नकूट, गोवर्धन पूजा, बलि पूजा, श्री विश्वकर्मा दिवस (पंजाब), मार्गशीर्ष संक्रांति, इस वर्ष मार्गशीर्ष संक्रांति कुछ शहरों, प्रदेशों में 15 नवम्बर को तथा कुछ शहरों/ प्रदेशों में 16 नवम्बर को होगी यानी जिन शहरों, प्रदेशों में 16 नवम्बर को सूर्योदय प्रात: 6.53 या इससे पहले होगा वहां-वहां संक्रांति 16 नवम्बर को माननी शास्त्र सम्मत होगी तथा जिन शहरों, प्रदेशों में 16 नवम्बर को सूर्योदय प्रात: 6.53 के उपरांत होगा, वहां-वहां मार्ग शीर्ष संक्रांति 15 नवम्बर को मानी जाएगी।  उदाहरणार्थ जालंधर, अमृतसर, लुधियाना सहित पंजाब के शहरों तथा चंडीगढ़ में मार्गशीर्ष संक्रांति 15 नवम्बर को शास्त्र सम्मत होगी।

16 नवम्बर चंद्र दर्शन, भाई दूज (टिक्का), यम द्वितीया, यमुना स्नान, श्री विश्वकर्मा पूजन, श्री विश्वकर्मा जयंती, आचार्य श्री तुलसी जन्म (जैन), नैशनल प्रैस डे

17 नवम्बर रबि उल्सानी (मुस्लिम) महीना शुरू, लाला लाजपत राय बलिदान दिवस

18 नवम्बर दूर्वा गणपति व्रत, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 19 नवम्बर सौभाग्य पंचमी, जया पंचमी, ज्ञान पंचमी (जैन), महारानी लक्ष्मी बाई जयंती, श्रीमती इंदिरा गांधी जन्म दिन, सिटीजन डे

20 नवम्बर सूर्य षष्ठी व्रत, छठ पूजा पर्व (बिहार)।

 

 

 

Niyati Bhandari

Advertising