हर किसी की लाइफ में लक्ष्य का होना है बेहद जरूरी

Friday, Oct 18, 2019 - 10:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हर किसी के जीवन का कोई न कोई उद्देश्य जरूर होना चाहिए। उद्देश्य यानि लक्ष्य, कयोंकि जब सामने आया तब हमें क्षमता मिली, साहस मिला, बुद्धि मिली, विवेक मिला इसलिए हमें उद्देश्य का निर्माण अवश्य करना चाहिए। हम जहां हैं और जहां पहुंचना चाहते हैं, अक्सर इस बीच की दूरी लम्बी और रास्ता कठिन ही होता है। कई बार तो कदम-कदम पर निराशा से ही मुलाकात होती है। तब लगने लगता है कि हम जो काम आज कर रहे हैं, उसके जरिए तो वहां तक पहुंचना नामुमकिन है। नतीजा, हम जो कर सकते हैं, वह भी नहीं करते। मशहूर एंकर ओप्रा विन्फ्रे कहती हैं, ''जब तक वह नहीं कर सकते, जो करना चाहते हैं, तब तक हम वह जरूर करें जो किया जाना जरूरी है। बाहर का खोल चाहे जितना मजबूत हो, भीतर को साधे बिना बात नहीं बनती क्योंकि भीतर की गांठें देर-सवेर उलझा ही देती हैं।'' 

प्रसिद्ध पारसी कवि और विचारक रूमी कहते हैं, ''केवल परी कथाएं सुनकर ही गांठें नहीं खुलतीं। तुम्हें अपने भीतर काम करना होगा, भीतर को जगाना होगा। बाहर ज्ञान के उफान पर उछाल मारती वेगवान नदियों की बजाय भीतर आत्म-ज्ञान का कोई नन्हा-सा झरना होना बेहतर है।''

स्वयं से स्वयं का साक्षात्कार न होने के कारण मनुष्य का जीवन विसंगतियों और विरोधाभासों का जीवन बना हुआ है। मनुष्य उसी में जी रहा है। उन विसंगतियों और विरोधाभासों को मिटाना, भीतरी ज्ञान से संबंध स्थापित करना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य होना चाहिए। हर रोज हमें तरह-तरह के ज्ञान मिलते हैं। हम क्या करें, हमारे लिए क्या अच्छा रहेगा यह बताने के लिए दुनिया तैयार बैठी होती है। बड़े-बड़े धर्मगुरु हैं, धर्म की दुकानें हैं। कई बार चिंता भी होने लगती है। मानो सब को हमारी खबर है और हम ही खुद से बेखबर बने हुए हैं। हमें कितनी ही सलाहें मिलीं, पर हम ही हैं जो कहने वालों को बता सकते हैं कि हमारे लिए क्या जरूरी है। जब हम इस भूमिका के लिए तैयार होते हैं तो हम जागरूक होते हैं और यह जागरूकता ही हमें नए, सफल एवं सार्थक जीवन की ओर अग्रसर कर सकती है।

Lata

Advertising