Niti Gyan In Hindi:- खुद की कीमत पहचानो

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 10:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक आदमी ने भगवान बुद्ध से पूछा कि जीवन का मूल्य क्या है? बुद्ध ने उसे एक पत्थर दिया और कहा कि जाओ और इस पत्थर का मूल्य पता करके आओ, लेकिन ध्यान रखना इसे बेचना नहीं है।

वह आदमी पत्थर को बाजार में एक संतरे वाले के पास लेकर गया और बोला, ‘‘इसकी कीमत क्या है?’’ 

संतरे वाला बोला, ‘‘12 संतरे ले जा और इसे मुझे दे दो।’’ 

आगे एक सब्जी वाले ने उस चमकीले पत्थर को देखा और कहा, ‘‘एक बोरी आलू ले जा और इस पत्थर को मेरे पास छोड़ जा।’’ 

वह आदमी आगे सोना बेचने वाले के पास गया और उसे पत्थर दिखाया। सुनार पत्थर को देखकर बोला, ‘‘मुझे 50 लाख में बेच दो।’’

उसने मना कर दिया, तो सुनार बोला, ‘‘2 करोड़ में दे दो या तुम खुद ही बता दो इसकी कीमत क्या है, जो तुम मांगोगे वह दूंगा।’’ 

उस आदमी ने सुनार से कहा, ‘‘मेरे गुरु ने इसे बेचने से मना किया है।’’ 

आगे वह आदमी हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास गया और उसे वह पत्थर दिखाया। जौहरी ने जब उस बेशकमती रत्न को देखा तो बोला यह तो बेशकीमती है। वह आदमी बुद्ध के पास आया और बोला, ‘‘अब बताओ भगवान, मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?’’

बुद्ध बोले, ‘‘संतरे वाले को दिखाया तो उसने इसकी कीमत 12 संतरे की बताई। आगे सुनार ने इसकी कीमत 2 करोड़ बताई और जौहरी ने इसे बेशकीमती बताया। ऐसा ही मानवीय मूल्य का भी है। तू बेशक हीरा है लेकिन सामने  वाला तेरी कीमत अपनी जानकारी के अनुसार लगाएगा। घबराओ मत दुनिया में खुद की कीमत पहचानो, तुझे पहचानने वाले भी मिल जाएंगे।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News