New Delhi: मंदिर पर फैसला देने वाले जज बनेंगे प्राण प्रतिष्ठा के गवाह

Saturday, Jan 20, 2024 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (एजैंसियां): रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले का फैसला सुनाने वाली संवैधानिक बेंच में शामिल रहे 5 जज अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गवाह होंगे। रामजन्मभूमि मामले का फैसले देने वाली बैंच का नेतृत्व तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने किया था। इसके अलावा पूर्व सी.जे.आई. एस.ए. बोबडे, मौजूदा सी.जे.आई. डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर भी इस बैंच का हिस्सा थे। 

लॉ टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के नामी 50 वकीलों एवं जजों को प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में बुलाया गया है। इनमें कई पूर्व चीफ जस्टिस और नामी वकील भी शामिल हैं। खासतौर पर 9 नवम्बर, 2019 को रामजन्मभूमि मामले का फैसला सुनाने वाले जजों की मौजूदगी अहम होगी। 

Prachi Sharma

Advertising