नवरात्रि के दौरान की गई ये गलतियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

Thursday, Mar 26, 2020 - 02:29 PM (IST)

चैत्र नवरात्रि हों या शारदीय नवरात्र हर किसी को इन दिनों का इंतजार रहता है। इस बात को तो सब जानते ही है कि इस दौरान 9 दिन माता के 9 रुपों की पूजा की जाती है। हर एक दिन मां के भक्त के लिए बहुत ही खास होता है। ऐसे में इन दिनों कुछ नियम होते हैं, जिनकी पालना करना हर किसी के लिए अनिवार्य होता है। कहते हैं अगर इन नियमों को कोई नजर अंदाज करता है तो मां दुर्गा उससे रुष्ट हो जाती हैं और वह मनुश्य दंड का भगीदार होता है। 

पूजा-पाठ में गलतियां न हो इसका ध्यान रखें और सबुह शाम दीप दान करें।

इस बात का ध्यान रहे कि पूजा स्थल और घर में गंदगी बिल्कुल भी न हो, वरना इसका परिणाम बुरा ही होता है।

व्रत रखने वाले व्यक्ति को गंदे या बिना स्नान किए वस्त्र नहीं पहनने चाहिए।

नवरात्रि व्रत के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए।

मांस, मदिरा-पान का सेवन, सहवास आदि नहीं करना चाहिए। व्रत रखने वाले के घर में कोई दूसरा सदस्य भी ऐसा न करें।

निराहर रह रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन फलाहार के नियमों का पालन करें। बार बार फल नहीं खाएं। हमेशा एक ही जगह पर बैठकर फल सिर्फ 2 वक्त ही खाएं।

खाने में अनाशती पाठ या चण्डी पाठ पढ़ रहे हैं तो इसके नियमों का पालन करें। पढ़ते हुए बीच में किसी दूसरे से बात न करें।

नवरात्रों में व्यक्ति को दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं कटवाने चाहिए।

Lata

Advertising