Navratri Mahotsav 2021: प्रभात फेरी में मां महागौरी की झांकी दर्शाई गई

Thursday, Oct 14, 2021 - 02:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा, (अमित): जम्मू कश्मीर एसोसिएशन ऑफ प्रभात फेरी ने बुधवार को 8वें नवरात्र के उपलक्ष्य  पर प्रभात फेरी निकाली जोकि नवरात्र महोत्सव कटड़ा-2021 का एक हिस्सा है। वहीं इस प्रभात फेरी का आयोजन जम्मू-कश्मीर  र्यटन विभाग ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटड़ा व जिला प्रशासन के सहयोग से किया है।

आज के प्रभात फेरी द्वारा एक आध्यात्मिक वातावरण बनाया गया था, जो बस स्टैंड कटड़ा से दर्शनी डियोढ़ी तक वाया बाण गंगा मार्ग से होते हुए निकाली गई तथा उसके उपरांत यह प्रभात फेरी मुख्य बाजार कटड़ा से गुजरने के बeo बस स्टैंड  hर समाप्त हुई। प्रभात फेरी के दौरान मार्ग में स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों ने बड़े पैमाने पर स्वागत किया। प्रभात फेरी के सभी प्रतिभागियों ने इसका अनुभव किया, क्योंकि माँ महागौरी ने उनमें भक्ति का आह्वान किया है।

प्रभात फेरी को आज मुख्य अतिथि डॉ. गो ाल दत्त बीएमओ कटड़ा और गैस्ट ऑफ ऑनर मिस रंजीत कौर राज्य कराधान अधिकारी और शिव कुमार शर्मा अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण मंच ने विशेष अतिथि श्रीमती प्रीतिमा शर्मा की उ स्थिति में लाल रिबन काटकर हरी झंडी दिखाकर एवं नारियल तोड़कर रवाना किया।

मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को एसोसिएशन के सदस्यों ने  गड़ी, चुनरी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों ने विजय एंड पार्टी, रजनी कांत और राजस्थान पार्टी द्वारा प्रस्तुत भजनों और कीर्तन की धुन पर नृत्य किया। सीआर पीएफ  जवानों ने योग आश्रम में छठी बटालियन सीआर पीएफ  के कमांडेंट वाईआर बंकर की देख-रेख में प्रभात फेरी का स्वागत किया और प्रतिभागियों को प्रसाद रोसा।

प्रभात फेरी में भाग लेने के दौरान स्कूली छात्र और एनसीसी कैडेट बहुत उत्साहित थे और उन्होंने पूरे मार्ग में मां वैष्णोदेवी के जयकारा लगाए और नृत्य किया। क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो ने महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, असम और जम्मू-कश्मीर के समूहों के साथ प्रभात फेरी में भाग लिया। लोग सांस्कृतिक विरासत को देख मंत्रमुग्ध हो गए।

प्रभात फेरी के जम्मू-कश्मीर एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार पाधा ने बताया कि कल एक भव्य प्रभात फेरी निकाली जाएगी, क्योंकि कल रामनवमी है और नवरात्रि उत्सव का अंतिम दिन है। उन्होंने स्थानीय लोगों और आने वाले भक्तों से प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में आने और मां वैष्णोदेवी का आशीर्वाद लेने की अपील की।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्य बाबू राम दुबे, अजय शर्मा, राज कुमार दुबे, मनोज सदोत्रा, रतन शर्मा, अश्विनी कटोच, राकेश दुबे, राजिंदर कुमार मेंगी, रतन चंद, बाबू राम, रेणुजी धर, कस्तूरी करनी, नरेश कुमार, राजेश गुप्ता, शाम लाल, पीएन राणा, रोहित और अन्य मौजूद थे। 

Jyoti

Advertising