Navratri 2020 in october: 9 दिनों में आ रहे हैं 10 त्यौहार, पढ़ें पूरी जानकारी

Tuesday, Oct 13, 2020 - 07:39 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Navratri 2020 in october: 2020 में वह सब कुछ ऐसे हो रहा है, जो कभी किसी सदी में आज तक नहीं हुआ। नवरात्र पूरे एक महीने लेट आ रहे हैं। महामारी के कारण मंदिरों में दूरी बनाए रखनी होगी। रामलीला और रावण दहन का उत्साह फीका होगा। दीवाली के गिफ्ट और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान, मोबाइल पर ही अधिक रहेगा। पर्यावरण दूषित न हो, संक्रमण न हो, इसलिए मिठाई, मेवे, दीवाली की फुलझड़िया, पटाखे आदि व्हाट्सऐप या टी.वी. पर ही देखे जा सकेंगे।


अधिक मास समाप्त होने के बाद नवरात्र 17 अक्तूबर को शुरू हो जाएंगे। विजय दशमी 25 अक्तूबर को मनाई जाएगी। इस बार नौ दिनों में ही दस दिनों का पर्व पूरा हो जाएगा। इसका कारण तिथियों का उतार-चढ़ाव है। 24 अक्तूबर को सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक अष्टमी है और उसके बाद नवमी लग जाएगी।



दो तिथियां एक ही दिन पड़ रही हैं। इसलिए अष्टमी और नवमी की पूजा एक ही दिन होगी जबकि नवमी के दिन सुबह 7.41 बजे के बाद दशमी तिथि लग जाएगी। इस कारण दशहरा पर्व और अपराजिता पूजन एक ही दिन आयोजित होंगे। कुल मिलाकर 17 से 25 अक्तूबर के बीच नौ दिनों में दस पर्व संपन्न हो रहे हैं।


पंच महोत्सव पर्व इस प्रकार मनाया जाएगा
12 नवंबर- गोवत्स द्वादशी, वसु बरस।

13 नवंबर- धनतेरस, धन्वंतरि त्रयोदशी, यम दीपदान, काली चौदस, हनुमान पूजा।

14 नवंबर- नरक चतुर्दशी, दिवाली, महालक्ष्मी पूजन।

15 नवंबर- गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, बलि प्रतिपदा।

16 नवंबर- यम द्वितिया, भैया दूज, भाईदूज

Niyati Bhandari

Advertising