Kundli Tv- नवरात्र में मिलते हैं ये संकेत, तो समझ जाएं मां दुर्गा है आप पर प्रसन्न

Thursday, Oct 11, 2018 - 11:55 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
जैसे कि सबको पता है कि 10 अक्टूबर यानि कल से इस वर्ष के शारदीय नवरात्र आरंभ हो चुके हैं। नवरात्र में पूरे 9 दिन माता रानी के पूरे नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इन दिनों में मां दुर्गा का सच्चे मन से मां की पूजा करता है, उसको मां कुछ संकेत देती हैं, जिससे आपको पता चल सकता है कि आपके कष्टों का निवारण कब और कैसे होगा। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह शुभ संकेत हैं, जो माता के प्रसन्न होने का संदेश देती हैं।

मान्यता है कि नवरात्र में अगर किसी को सपने में उल्लू दिखाई देता है तो इसका मतलब माता रानी आपको संकेत दे रही हैं कि वे आपकी पूजा से बहुत प्रसन्न हैं और बहुत जल्द आपके घर पर धन-संपदा आने वाली है।

नवरात्र के दिनों में अगर आपको रास्ते में कहीं जाते हुए सोलह श्रृंगार में कोई महिला दिखाई दे जाए तो समझ जाएं कि आपकी सभी परेशानियों का खात्मा होने वाला है  और आने वाले दिनों में आप के ऊपर मां लक्ष्मी की अपार कृपा बरसने वाली है।

नवरात्र के दिनों में अगर किस रोज़ सुबह नारियल या फिर कमल का फूल दिखाई दे जाएं तो समझिए आपके ऊपर माता दुर्गा की विशेष कृपा होने वाली है।

नवरात्र के दौरान अगर मंदिर से निकलते ही गाय के दर्शन हो जाए तो इसका यह मतलब होता है कि जल्दी ही आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होनी वाली हैं।
यहां फोन से लगती है भक्तों की अर्ज़ी (देखें VIDEO)

Jyoti

Advertising