गंगा के समान ही प्रदूषित हैं देश की अन्य प्रमुख नदियां : संसदीय समिति

Wednesday, Dec 21, 2022 - 08:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): संसद की एक समिति ने राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एन.आर.सी.पी.) में बजटीय आबंटन बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि देश की सभी प्रमुख नदियां गंगा नदी के समान ही प्रदूषित हैं और उन पर समान रूप से ध्यान देने और उपचारात्मक उपायों की आवश्यकता है। समिति ने इस विषय पर सरकार के जवाब को अस्वीकार कर दिया। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लोकसभा में मंगलवार को पेश जल शक्ति मंत्रालय-जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की अनुदान के लिए मांगों (2022-23) पर 15वें प्रतिवेदन में अतिवृष्टि सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट में यह बात कही है। समिति ने इस प्रतिवेदन को प्रस्तुत किए जाने के 3 महीने के भीतर विभाग द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने को भी कहा है। 

Niyati Bhandari

Advertising