पीएम मोदी का दूसरा ड्रीम प्रोजेक्ट: वाराणसी में ‘नमो घाट’ बनकर तैयार

Wednesday, Apr 27, 2022 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाराणसी : देश-दुनिया के पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आर्किषत करने वाले गंगा नदी के घाटों में अब एक और नया घाट शामिल हो जाएगा। इस नए घाट का नाम ‘खिड़किया घाट’ है लेकिन इसे ‘नमो घाट’ भी कहा जा रहा है। 

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस घाट का उद्घाटन कर सकते हैं। घाट पर तीन जोड़ी हाथ की अभिवादन करती आकृतियां बनाई गई हैं। सूर्य का अभिवादन और गंगा को प्रणाम करते हाथों के इन तीनों शिल्पों की वजह से इस घाट को लोग ‘नमो’ घाट कहते हैं।

खिड़किया घाट के प्रथम चरण का काम समाप्ति की ओर है। इस पर करीब 34 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस घाट से जल मार्ग और वायु मार्ग को भी जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटक अन्य शहरों तक जा सकें। 

Niyati Bhandari

Advertising