शक्तिपीठ नैना देवी में सावन मेला सम्पन्न, 1 करोड़ से अधिक का चढ़ा चढ़ावा

Monday, Aug 12, 2019 - 11:16 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
खन्ना (कमल): उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल व हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नैना देवी मंदिर में 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक लगे सावन मास के मेले दौरान लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने माता के पिंडी रूप के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त किया।

मंदिर अधिकारी हुस्न चंद तथा मंदिर ट्रस्ट श्री नैना देवी के पूर्व ट्रस्टी खन्ना निवासी ओम प्रकाश सिंगला जोकि माता नैना देवी मंदिर से 10 दिनों बाद वापस लौटे हैं, उन्होंने आधिकारिक तौर पर बताया कि सावन माह में लगे माता नैना देवी के मेले दौरान जहां 5 लाख के लगभग श्रद्धालुओं ने माता के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त किया, वहीं अपनी श्रद्धानुसार चढ़ावा भी चढ़ाया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए चढ़ावे में 1 करोड़ 64 लाख, 1 हजार 801 रुपए नकदी के रूप में चढ़ाए। वहीं 355 ग्राम 890 मिलीग्राम सोना, 49 किलो 126 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी के अलावा भारी मात्रा में विदेशी करंसी भी श्रद्धालुओं द्वारा माता को अर्पित की गई।

ओम प्रकाश सिंगला ने कहा कि इस साल मेला अधिकारी विनय धीमान एस.डी.एम., सहायक मेला अधिकारी सुभाष गौतम एस.डी.एम., पुलिस मेला अधिकारी ला एंड आर्डर साक्षी वर्मा, एडीशनल एस.पी. भाग मल्ल तथा चौकी इंचार्ज नीलम ए.एस.आई. के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुविधाजनक इंतजाम किए गए थे। जिसके चलते बिना किसी अप्रिय घटना के बड़ी सुख शांति के साथ मेला संपन्न हुआ।

सिंगला ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे लंगर में खन्ना, समराला, मंडी गोविंदगढ़ अमलोह, नाभा, मानसा, बठिंडा, पटियाला, दिड़बा मंडी, धमौट द्वारा पूरे साल का राशन मुहैया करवाया जाता है। इसी प्रकार श्री नैना देवी सेवा मंडल खन्ना द्वारा मंदिर परिसर और मुख्य मंदिर की साज सज्जा भी करवाई गई। जो मेले दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र बने। मेले दौरान निभाई सेवा में खन्ना से राकेश गोयल, रविंदर गुप्ता, राजिंदर शर्मा, अशोक मल्होत्रा, भगवान दास, रमणीक जैन, बलदेव कृष्ण गुप्ता, रश्मि विजन, विकास अग्रवाल, दुर्गेश सिंगला, विशाल गर्ग इत्यादि शामिल थे व मेले दौरान दस दिनों तक लंगर में सेवा निभाई गई।  

Lata

Advertising