Naina Devi Mela 2020: कोविड-19 के निर्देशों के तहत होंगे दर्शन

Thursday, Oct 08, 2020 - 08:46 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नयनादेवी : 17 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले आश्विन नवरात्रों में श्रद्धालुओं को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे।

इस दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ नियुक्त किया जाएगा और ट्रक, ट्रैक्टर व टैम्पो इत्यादि सवारियां लेकर श्री नयनादेवी में नहीं आने दिए जाएंगे। दर्शनार्थ आने वाले यात्रियों को सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार बस सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा बस और टैक्सियों को पूर्णतया सैनेटाइज करवाया जाएगा।

शादी और मुंडन संस्कार की अनुमति नहीं होगी, मंदिर के अंदर केवल सूखा प्रसाद ही चढ़ाया जाएगा तथा नारियल और हलवा चढ़ाने व बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

 

Niyati Bhandari

Advertising