सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं: मोहन भागवत

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत एक ‘हिंदू राष्ट्र’ है और सभी भारतीय हिंदू हैं तथा हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने लोगों की अपेक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ को इस सबके बारे में सोचना चाहिए। आर.एस.एस. प्रमुख यहां एक समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे सभी जो आज भारत में हैं वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदू भूमि से संबंधित हैं, इनके अलावा और कुछ नहीं।’’

 भागवत ने कहा, ‘‘कुछ लोग इसे समझ गए हैं, जबकि कुछ अपनी आदतों और स्वार्थ के कारण समझने के बाद भी इस पर अमल नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग या तो इसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं या भूल गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘हमारी विचारधारा’ की दुनियाभर में बहुत मांग है। वास्तव में इस विचारधारा का कोई विकल्प नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News