Nag Panchami 2023: नाग पंचमी के दिन करें ये अचूक उपाय, काल सर्प दोष के बुरे प्रभाव से मिलेगी राहत

Sunday, Aug 13, 2023 - 07:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Nag Panchami 2023: कुंडली में जब कुछ ग्रह राहु और केतु के मध्य आ जाते हैं तो काल सर्प योग बनता है। इसके अलावा यदि राहु नीच स्थान में बैठा है तो भी काल सर्प दोष बनता है। राहु का इष्ट देव 'काल' है और केतु का इष्ट देव 'सर्प' है। काल सर्प 12 तरह का होता है।  कालसर्प योग का बुरा प्रभाव कुंडली और ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियों पर निर्भर करता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में ये दोष होता है। उसे कुछ न कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ लोगों के ऊपर इसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन अगर ये कुंडली में हो तो इसका जल्द से जल्द उपाय कर लेना चाहिए और इसका उपाय करने के लिए नागपंचमी का दिन सबसे बेहतर माना जाता है। तो चलिए जानते हैं नागपंचमी के दिन कौन से उपाय करने से काल सर्प दोष से मुक्ति पाई जा सकती है।



Remedy to get rid of Kaal Sarp Dosh कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये अचूक उपाय

नागपंचमी के शुभ दिन पर श्री सर्प सूक्त का पाठ करने से कालसर्प दोष का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है।

अपने वजन के मुताबिक कोयला लें और इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से जल्द ही इसका सकारात्मक असर देखने को मिलता है।

कोयले के अलावा नारियल और मसूर की दाल को भी बहते हुए जल में प्रवाहित किया जा सकता है।

नागपंचमी के दिन चांदी से बनी हुई नाग-नागिन की आकृति की अंगूठी पहनने से कालसर्प दोष को खत्म किया जा सकता है।

इसके अलावा रत्न शास्त्र के अनुसार गोमेद रत्न पहनने से भी इसका उत्तम असर देखने को मिलता है।



Symptoms of Kaal Sarp Dosh कालसर्प दोष के लक्षण:  इन सब लक्षणों के द्वारा पता किया जा सकता है कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या नहीं।

घर-परिवार में लड़ाई-झगड़ा होना

प्रेम संबंधों में परेशानी आना

मन में नकारात्मक विचार आना

कार्यक्षेत्र में विरोधी का प्रबल होना

संतान उत्पत्ति में बाधा आना

नींद में काला नाग या सांप का दिखना

मानसिक तनाव होना

 

Niyati Bhandari

Advertising