मुस्लिम युवक को तिलक लगवाना पड़ा महंगा, समुदाय के लोगों ने किया बायकॉट

Monday, Jun 05, 2023 - 09:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भोपाल (इंट.): मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति को हिंदू युवक ने माथे पर गुलाल का तिलक लगा दिया, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने उस व्यक्ति का परिवार सहित बायकॉट कर दिया। मुस्लिम युवक ने इस बहिष्कार के खिलाफ जिले के पुलिस अधीक्षक से फरियाद करते हुए आपत्ति जताई है। इस आपत्ति के बाद पुलिस अधिकारियों ने समुदाय के लोगों को समझाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सामाजिक रूप के साथ-साथ कानूनी रूप से भी गलत है और यदि भविष्य में ऐसा कुछ होता है, तो पुलिस चुप नहीं बैठेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

यह घटना मध्य प्रदेश के दमोह के तेजगढ़ थाने के गांव तेजगढ़ की है। आबिद शाह के बेटे आरिफ शाह का कहना है कि लोग उनके घर में आते-जाते रहते हैं और इनमें हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी होते हैं। 

उन्होंने कहा कि हाल ही में उनके घर में कुछ हिंदू धर्म के लोग उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। उस दौरान कुछ हिंदू धर्म के लोगों ने उनके माथे पर तिलक लगा दिया था। उसके बाद जब इसकी जानकारी उनके मुस्लिम समुदाय के मुखिया और समाज के वरिष्ठ लोगों को लगी तो उनका बायकॉट कर दिया गया।

Niyati Bhandari

Advertising