Motivational Story: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 10:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Motivational Story: एक व्यक्ति अपनी ही धुन में कहीं चला जा रहा था तभी उसकी नजर एक विशाल हाथी पर पड़ी जिसे महावत ने एक पतली रस्सी से बांध रखा था।

उत्सुकतावश वह व्यक्ति महावत के पास गया। 

PunjabKesari Motivational Story

उसने पूछा, “यह हाथी अपनी जगह से इधर-उधर क्यों नहीं भागता या रस्सी क्यों नहीं तोड़ता ?” 

महावत ने जवाब दिया, “जब यह हाथी छोटा था तब भी हम इसी रस्सी से इसे बांधते थे।”

PunjabKesari Motivational Story

जब यह छोटा था तो बार-बार इस रस्सी को तोड़ने की कोशिश करता था पर कभी तोड़ ही नहीं पाया। कारण तब उसमें इतनी शक्ति नहीं थी। मगर बार-बार रस्सी तोड़ने की नाकाम कोशिश करने के कारण हाथी को यह विश्वास हो गया कि रस्सी को तोड़ना असंभव है। अब शक्तिशाली हो जाने के बाद भी उसके मन में यह बात जम गई है कि वह रस्सी को नहीं तोड़ पाएगा। यही सोचकर वह रस्सी को तोड़ने की अब कोशिश भी नहीं करता है।

यह सुनकर वह व्यक्ति दंग रह गया। पुरानी नाकामियों ने उसके भी मन में असफल होने का डर बिठा दिया था, मगर हाथी की कहानी ने उसके दिमाग के जाले साफ कर दिए थे। उस हाथी की तरह हम में से भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी में कई नाकामियों के बाद हार मानकर बैठ जाते हैं। कोशिश करना छोड़ देते हैं। मगर सफलता उन्हें ही मिलती है जो बार-बार प्रयास करते रहते हैं।

PunjabKesari Motivational Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News