Motivational Concept: चिंता का कारण बन सकता है ऐसा Lifestyle

Wednesday, Jul 13, 2022 - 12:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गरीबी की एक अच्छी बात यह है कि वह कभी तुम्हारी आशा को नष्ट नहीं करती, कभी तुम्हारे सपनों के खिलाफ नहीं जाती। मनुष्य हमेशा अभाव में जीता है। यह हमेशा आने वाले कल के लिए उत्साह का संचार करती है। इस विश्वास में व्यक्ति को आशा रहती है कि कल सब कुछ बेहतर हो जाएगा। यह अंधकारमय काल व्यतीत हो रहा है, शीघ्र ही प्रकाश हो जाएगा। विकसित देश के लोगों ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया है और लक्ष्य की यह प्राप्ति अवसाद का कारण है। अब कोई आशा नहीं हैं। आने वाला कल अंधकारमय है परसों तो अधिक अंधेरा छा जाएगा। जिन चीजों के उन्होंने स्वप्न देखे थे वे बहुत सुंदर थीं। उन्होंने कभी उलझनों को नहीं देखा। अब उन्हें वे मिल गई हैं।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

जब व्यक्ति निर्धारित लक्ष्यों तक पहुंच जाता है, तब उसे पता लगता है कि इन लक्ष्यों के चारों ओर बहुत-सी बाते हैं उदाहरण के लिए जीवन भर तुम धन कमाने का प्रयत्न करते हो और सोचते हो जब तुम्हें यह मिल जाएगा तो तुम आराम का जीवन जिओगे लेकिन जीवन के अंत में जब तुम्हें इच्छित धन-दौलत मिल जाती है तो तुम आराम से नहीं रह सकते। आनंद एक ऐसी वस्तु है जिसका पोषण किया जाना चाहिए। यह एक तरह का अनुशासन है, एक तरह की कला है-आनंद कैसे लिया जाए-इसमें समय लगता है लेकिन जो व्यक्ति धन के पीछे भाग रहा है वह उस चीज की उपेक्षा कर रहा है जो दिव्यता के द्वार पर ले जाती है, तब उसके आगे मृत्यु के सिवाय कुछ नहीं होता

Jyoti

Advertising