Motivational Concept: लक्ष्य पर रखें ध्यान, कभी हारेंगे नहीं

Wednesday, May 11, 2022 - 10:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एंड्रयू कार्नेगी ने अपने शुरूआती दिनों में अमरीका में कई छोटे-मोटे काम किए  लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत वह बाद में ऐसी कम्पनी के मालिक बने जो अमरीका में स्टील बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी थी। जब उनकी कम्पनी सबसे बड़ी कम्पनी बनी तब उनके यहां 43 करोड़पति काम किया करते थे। उस समय करोड़पति होना बहुत बड़ी बात थी। 

एक दिन उद्योगपति कार्नेगी के पास एक व्यक्ति आया और उनसे पूछा कि आप लोगों से किस तरह से पेश आते हैं? यह सवाल सुनकर उन्होंने जवाब दिया कि लोगों से पेश आना सोने की खुदाई करने के तरीके जैसा ही है।

कार्नेगी ने कहा कि जब सोने की खुदाई की जाती है तो एक तोला सोना निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

इसके लिए काफी मिट्टी खोदी जाती है लेकिन जब भी सोने की खुदाई हो रही होती है तो कोई यह ध्यान नहीं देता है कि कितनी मिट्टी निकाली जा चुकी है या फिर कितनी निकाली जानी है। सभी का ध्यान इसी पर होता है कि सोना कितनी खुदाई के बाद निकलेगा। सभी का ध्यान लक्ष्य की तरफ होता है।
 

इसी तरह हर व्यक्ति में कमियां होती हैं लेकिन कमियों पर ध्यान देने की बजाय उनके अच्छे कामों पर ध्यान देना चाहिए और यह देखना चाहिए कि वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कामों को कितने बेहतर तरीके से कर पा रहा है।

Jyoti

Advertising