Motivational Concept: पीड़ितों की सहायता अवश्य करें

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 12:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक संत अपने एक किसान भक्त की प्रार्थना स्वीकार करके उसके गांव पहुंचे। किसान ने उनके लिए एक प्रवचन का आयोजन किया था। अचानक किसान का बैल बीमार हो गया। किसान जानता था कि यदि बैल को समय पर उपचार न मिला तो वह मर जाएगा, इसलिए वह प्रवचन में न जाकर बैल को चिकित्सक को दिखाने ले गया। गांव के कुछ लोगों ने संत से उसकी शिकायत की और बोले, ‘‘महाराज! यह किसान कितना स्वार्थी है। आपके प्रवचन का आयोजन करके खुद ही यहां नहीं आया है।’’
PunjabKesari Motivational Concept, Inspirational Theme, Motivational Theme, Inspirational Story, Punjab Kesari Curiosity, Religious theme, Dharm, Punjab Kesari
संत बोले, ‘‘किसान ने प्रवचन में न आकर और एक पीड़ित पशु की सेवा को महत्व देकर यह सिद्ध कर दिया कि वह मेरी शिक्षाएं ठीक प्रकार से समझ गया है। मेरे सारे प्रवचनों का सार यही है कि दुखी-पीड़ितों की सहायता अवश्य की जाए और विवेक का आश्रय लेकर यह समझा जाए कि किन परिस्थितियों में कौन सा कार्य जरूरी है। यदि आज किसान बीमार बैल को छोड़कर प्रवचन में आ जाता और वह बैल बिना दवा के मर जाता तो मेरा प्रवचन देना व्यर्थ हो जाता।’’ 
PunjabKesari Motivational Concept, Inspirational Theme, Motivational Theme, Inspirational Story, Punjab Kesari Curiosity, Religious theme, Dharm, Punjab Kesari

संत का कहा सुनकर सबकी आंखें खुल गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News