जीवन में क्या है गुरू का महत्व, जानें इस रोचक प्रसंग से

Wednesday, Jun 16, 2021 - 12:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक दिन गुरु रामदास और शिवाजी साथ-साथ दक्षिण भारत की यात्रा पर निकले। रास्ते में उन्हें एक नदी मिली। उसमें पानी उफान पर था। गुरु रामदास नदी को देख शिवाजी से बोले, ‘‘शिवा, नदी को पहले मुझे पार करने दें।’’

शिवाजी बोले, ‘‘नहीं गुरुदेव, पहले मैं पार करूंगा, फिर आप।’’ 

बहुत देर तक गुरु और शिष्य के बीच नदी पार करने को लेकर बहस होती रही। फिर अचानक शिवाजी नदी में कूद गए और नदी पार कर गए। बाद में गुरु रामदास ने भी नदी पार की और शिवाजी से नाराज होते हुए बोले, ‘‘आज पहली बार तूने मेरी अवज्ञा की है।’’

शिवाजी नाराज गुरु से बोले, ‘‘मैं आपको एक अनजान नदी में पहले कैसे कूदने देता। आपको कुछ हो जाता तो?’’ 

‘‘और तुझे कुछ हो जाता तो?’’

गुरु बोले। शिवाजी ने जवाब दिया, ‘‘मेरे बह जाने या डूब जाने से कोई नुक्सान नहीं होता। आप कई और शिवाजी पैदा कर देते, लेकिन आपको कुछ हो जाता तो पूरा राज्य एक समर्थ गुरु खो देता।  मेरे जीवन की तुलना में आपका जीवन राज्य के लिए अधिक कीमती है।’’ 

शिवाजी का जवाब सुन कोई भी गुरु गर्व से भर उठता।


 

Jyoti

Advertising