तलवार से भी ज्यादा ताकतवर होती है ये छोटी सी चीज़

Friday, May 17, 2019 - 10:19 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
एक बार बाबा फरीद से मिलने के लिए एक राजा आया। राजा अहंकारी था। वह बहुत सोच-विचार कर बाबा के लिए उपहारस्वरूप एक तलवार लेकर आया। वह तलवार बेशकीमती, अनूठी और नायाब थी। सोने से बनी उस तलवार में हीरे और रत्न जड़े हुए थे। तलवार भेंट करते हुए राजा बोला, ‘‘बाबा, यह भेंट मैं आपको देना चाहता हूं।’’

तलवार को देख बाबा फरीद राजा से बोले, ‘‘राजन, मैं तुम्हारा शुक्रगुजार हूं कि तुम मेरे लिए उपहार में बेशकीमती तलवार लाए हो लेकिन यह मेरे किसी काम की नहीं है। अगर तुम मुझे कुछ देना ही चाहते हो तो मुझे सूई के साथ विनम्रता का उपहार दो। वह उपहार मेरे लिए ऐसी 100 तलवारों से भी अधिक कीमती होगा।’’

बाबा फरीद की बात सुनकर राजा उलझन में पड़ गया।

वह बोला, ‘‘बाबा, भला सूई और विनम्रता ऐसी 100 तलवारों का मुकाबला कैसे कर सकती हैं?’’ बाबा बोले, राजन, तलवार लोगों को मारने-काटने का काम करती है, जबकि सूई सिलने का काम करती है।

एक नन्ही-सी सूई चीज़ों को जोड़ती है। तोड़ना आसान है और जोड़ना बहुत कठिन। उसी तरह विनम्रता से कोई उन व्यक्तियों को भी जीत लेता है जिन्हें वह अहंकार से नहीं जीत सकता। विनम्रता और प्रेम के आगे सब पराजित हो जाते हैं।

इसलिए सूई में तलवार से ज्यादा ताकत है। अब तुम्हीं बताओ, ऐसे में कौन ज्यादा कीमती है? तलवार और अहंकार या सूई और विनम्रता?’’

राजा बाबा फरीद का संकेत समझ गया और उनके चरणों में अपना सिर रखकर बोला, ‘‘बाबा, आज आपने मेरे जीवन की दिशा ही बदल दी है। आज से मैं

सूई की भांति जोड़ने का काम करूंगा और विनम्रता से अपनी प्रजा की सेवा करूंगा।’’

इसके बाद उसने उस कीमती तलवार को फैंका और विनम्रता को धारण कर अहंकार का त्याग कर दिया। इसके बाद वह राजा बाबा फरीद की बात को ध्यान में रखकर सूई की भांति जोड़ने का काम करने लगा।

 

Jyoti

Advertising