मदर्स-डे पर मां को दें प्यार भरा उपहार

Sunday, May 10, 2020 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Mothers Day 2020: मां का दर्जा हर किसी की जिंदगी में बेहद खास होता है। हम चाहे कितने ही बड़े क्यों न हो जाएं, पर भूख लगने से लेकर छोटी सी चोट लगने तक सबसे पहले मां शब्द ही जुबान पर आता है। अब जबकि लॉकडाऊन चल रहा है और आज यानी 10 मई को ‘मदर्स-डे’ आ गया है तो बच्चों को ज्यादा परेशानी इस बात की है कि इस बार वे अपनी मां को गिफ्ट में क्या दें। इस बार आप अपनी मां को हैंडमेड गिफ्ट दें, जिसे पाकर उनको सच में अच्छा लगेगा और आप घर रहते हुए ही उन्हें स्पैशल फील करा सकते हैं।
 


मदर्र्स-डे पर कार्ड बना कर दें
कार्ड का ऑप्शन भले ही पुराना हो पर उससे मिलने वाली खुशी आज भी नई होती है। ऐसे में आप अपनी मां को सैल्फ मेड कार्ड गिफ्ट करेंगे तो ज्यादा अच्छा है लेकिन प्यार तो हम जता ही सकते हैं इसलिए आप अपनी मां के लिए घर पर कार्ड बना कर दे सकते हैं।

मां को दें आराम
दुनिया में केवल मां की जॉब ही ऐसी है जिसमें कभी कोई छुट्टी नहीं होती, कोई संडे नहीं होता, इस मदर्स-डे पर आप अपनी मां को सारा दिन आराम दे सकते हैं और यह दिन उनके लिए खास बना सकते हैं।
 


बनाएं फोटो एल्बम
आप अपनी मां की सभी पुरानी तस्वीरों को इकट्ठा करके उन्हें एक अच्छा-सा डिजाइनर एल्बम बना कर दे सकते हैं। उसमें आप उनकी बचपन से लेकर अब तक की सभी फोटोज लगा सकते हैं तथा उन्हें अपने हिसाब से कैप्शन भी दे सकते हैं।

वीडियोज बनाएं
आप चाहें तो मां की तस्वीरों से वीडियो बना सकती हैं या उनके पहले से ही बने हुए अलग-अलग पलों के वीडियोज में मां वाले गीत डाल सकते हैं तथा इन्हें मां के व्हाट्सएप नंबर पर सैंड कर दें। यकीन मानें आपकी मां को अच्छा लगेगा।
 


फैमिली फोटो
मां को सबसे ज्यादा प्यार अपने परिवार से ही होता है, इसलिए एक बड़ा-सा फैमिली फोटो या फिर फैमिली का कोलाज बनाकर अपनी मां को दें तो यह गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा। आप अपने पेरैंट्स का कोई पुराना फोटो भी फ्रेम करवा कर गिफ्ट कर सकते हैं।

अपने हाथ से बनाएं कुछ खास
आप घर पर किसी अन्य बड़े की मदद लेकर इस मदर्स-डे पर अपनी मम्मी को सरप्राइज कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने हाथों से उनकी कोई भी फेवरिट डिश बना सकते हैं। यदि ऐसा नहीं कर सकते तो कोई भी और आसान-सी डिश बनाई जा सकती है। याद रखें अकेले कोई भी काम न करें, इसमें किसी बड़े की मदद अवश्य लें।
 
 
 

Niyati Bhandari

Advertising