Mother Teresa: अमीर व्यापारी ने जब मदर टैरेसा पर थूका...
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 08:23 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story: एक बार मदर टैरेसा कुष्ठ रोग से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए कोलकाता में दुकान-दुकान जाकर चंदा एकत्र कर रही थीं। इसी सिलसिले में वह एक अमीर व्यापारी की दुकान पर पहुंचीं, जो अपनी दुकान पर बैठे-बैठे पान चबा रहा था।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
जब मदर टैरेसा ने उस व्यापारी के आगे अपना हाथ फैलाकर कहा कि कुष्ठ रोग से पीड़ित भाइयों के लिए कुछ देने की कृपा करें, तब उस व्यापारी ने मदर के हाथ पर पान की ‘पीक’ थूक दी।
इस पर मदर टैरेसा विचलित नहीं हुईं क्योंकि वह सच्ची सेवक थीं। उन्होंने तुरन्त अपना हाथ पीछे करते हुए कहा, ‘‘यह तो मेरे लिए हो गया’’ और फिर अपना बायां हाथ आगे फैलाते हुए अत्यंत प्यार से बोलीं, ‘‘अब कृपा कर मेरे कुष्ठ रोगी भाइयों के लिए कुछ देने का कष्ट करें।’’
उस व्यापारी ने सोचा भी नहीं था कि किसी के हाथ पर थूकने के बाद भी वह बिल्कुल विचलित और क्रोधित नहीं होगा और उलटा अपना प्यार प्रदर्शित करेगा। वह तुरन्त मदर के चरणों में गिर पड़ा। अपने किए की माफी मांगी और उसके बाद मदर टैरेसा की मदद भी की।