Welcome 2020: जनवरी में वालों की लव-लाइफ होगी Better

Wednesday, Jan 01, 2020 - 10:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे के सब जानते हैं एक नई सुबह के साथ नए साल यानि 2020 का आगाज़ हो गया है। जिसकी धूम हर तरफ़ दिखाई पड़ रही है। हर कोई नए साल को मनाने की तैयारियों में लगा हुआ है। क्योंकि जाहिर सी बात है अगर इसकी शुरूआत अच्छी होगी तो इसके बाकि के सभी दिनों की भी अच्छे होने की संभावना अधिक होगी। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि 2020 साल का पहला महीना आपके लिए कैसे प्रभाव लेकर आया है। यहां क्लिक करके जानिए अपना मासिक राशिफल जिसमें हम आपको बताएंगे आपकी अगले महीने में होने वाले खास घटनाओं के बारे में।

इसके अलावा यहां जानें इस महीने में आने वाले खास पर्व व त्यौहार-
1 जनवरी, नए साल का प्रारंभ

6 सोमवार, पौष पुत्रदा एकादशी

8 बुधवार, प्रदोष व्रत (शुक्ल)

10 शुक्रवार, पौष पूर्णिमा व्रत

13 सोमवार, संकष्टी चतुर्थी

14 मंगलवार, लोहड़ी

15 बुधवार, पोंगल

15 बुधवार, मकर संक्रांति

20 सोमवार, षटतिला एकादशी

22 बुधवार, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

23 गुरुवार, मासिक शिवरात्रि

24 शुक्रवार, माघ अमावस्या

26 रविवार, गणतंत्र दिवस

29 बुधवार, बसंत पंचमी

लोहड़ी पर करें ये खास उपाय-
दुर्भाग्य दूर करने के लिए इस दिन महादेवी पर चढ़ी रेवड़ियां गरीब कन्याओं में बाटें।

घर के कलह-क्लेश को मिटाने के लिए या पारिवारिक क्लेश से मुक्ति हेतु देवी पर चड़ी उड़द की खिचड़ी काली गाय को खिलाएं।

इसके अलावा सौभाग्य की प्राप्ति हेतु त्रिपुरा सुंदरी पर भोग गुड़-तिल के लड्डू काली गाय को खिलाएं।

Jyoti

Advertising