New Year: नए साल में बनना चाहते हैं धनवान, न करें यह Mistakes

Thursday, Dec 07, 2023 - 10:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

New Year 2024: वर्ष 2023 को बॉय कहने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। जो इस साल हो गया, उसे बदला नहीं जा सकता लेकिन जो 2024 में आने वाला है, उसके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ ऐसे काम हैं, जो नहीं करने चाहिए। आईए जानें क्या हैं वो गलतियां-


समस्त भौतिक सुखों के लिए न केवल घर-परिवार की बहन-बेटियों का सम्मान करें बल्कि स्त्री जाती को भी पूरा मान दें। अपशब्दों का प्रयोग न करें।

धन की देवी लक्ष्मी की एक से अधिक प्रतिमाएं एक कमरे में नहीं रखनी चाहिए। शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी का पूजन अवश्य करें।

फटा हुआ वॉलेट अथवा पर्स उपयोग नहीं करना चाहिए। उसमें बरकत नहीं होती हमेशा धन की हानि होती है।

शुक्रवार को एक सिक्का महालक्ष्मी के चरणों में रखकर उसका पूजन करें, फिर उसे लाल कपड़े अथवा कागज में लपेट कर अपने धन स्थान पर रखें। कभी धन का अभाव नहीं होगा।

जीवनसाथी के सहयोग से धन संबंधित फैसले लें।

सुबह उठकर कभी भी अपना चेहरा न देखें। इससे नकारात्मकता आती है। सबसे पहले अपने इष्ट का स्मरण करें, फिर हथेलियों को मिलाकर देखें। 


धन से संबंधित कोई भी काम करने से पहले गणपति पूजन करें। बुधवार को 5 दूर्वा बप्पा को अर्पित करें।

सूरज ढलने के बाद वैसे तो पैसे का लेन-देन करना नहीं चाहिए। आवश्यक हो तो पैसा देने से बचें।


शनिवार को मांस और शराब से परहेज रखें।

Niyati Bhandari

Advertising