रखना चाहते हैं सोमवार के व्रत तो इस पूजा विधि व मंत्र से करें भोलेबाबा को प्रसन्न

Monday, Jan 27, 2020 - 11:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कहते हैं कि भोलेनाथ एक ऐसे देव हैं, जिन्हें एक लोटा जल चढ़ाया जाए तो वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में अगर कोई इंसान सोमवार के व्रत करता है तो भगवान उसकी हर इच्छा को पूरा कर देते हैं। शास्त्रों के अनुसार सोमवार का दिन भोलेनाथ व माता गौरी की पूजा करने का होता है। कई लोग मनपसंद वर पाने के लिए भी व्रत करते हैं। बता दें कि इस दिन नमक का प्रयोग नहीं किया जाता है और केवल एक समय ही भोजन किया जाता है। चलिे आगे जानते हैं पूजा विधि-

जो लोग व्रत रखना चाहते हैं वे सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में सोकर उठें और पूरे घर की सफाई कर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। उसके बाद पूरे घर में गंगा जल या पवित्र जल का छिड़काव करें। 
 Follow us on Twitter

घर में ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान शिव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। पूरी पूजन तैयारी के बाद निम्न मंत्र से संकल्प लें -
'मम क्षेमस्थैर्यविजयारोग्यैश्वर्याभिवृद्धयर्थं सोमवार व्रतं करिष्ये'

ध्यान के पश्चात 'ॐ नमः शिवाय' से शिवजी का तथा 'ॐ नमः शिवाय' से पार्वती जी का षोडशोपचार पूजन करें। पूजन के पश्चात व्रत कथा जरूर पढ़ें या सुनें।
Follow us on Instagram

तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण करें और इसके बाद भोजन या फलाहार ग्रहण करें।

Lata

Advertising