Kundli Tv- मौत के बाद पाना चाहते हैं मोक्ष तो ये एकादशी है आपके लिए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 10:29 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
मंगलवार दिनांक 18.12.18 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी पर मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगी। यह एकादशी मोह का क्षय करती है अतः इसे मोक्षदा कहते हैं। पद्मपुराण में श्रीकृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि इस दिन तुलसी की मंजरी से दामोदर का पूजन किया जाता है। किंवदंती के अनुसार कालांतर में गोकुल के राजा वैखा-नस ने अपने सपने में पिता को नरक में पड़ा देखा। ब्राह्मणों की सलाह पर राजा ने पर्वत मुनि से इसका हल मांगा। जिसपर पर्वत मुनि की आज्ञा से राजन ने पूर्वजन्म के पापों के काट में मोक्षदा एकादशी का व्रत कर उसका फल अपने पिता को अर्पण किया, जिससे वैखा-नस के पिता को मोक्ष प्राप्त हुआ। द्वापर में श्रीकृष्ण ने इसी दिन अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। अतः आज ब्राह्मण को भोजन कराकर दान करके गीता जयंती मनाई जाती है। इस दिन विशेष पूजन व्रत व उपाय से दुर्लभ मोक्ष पद की प्राप्ति होती है। व्यक्ति धैर्यशील बनता है व अज्ञान का नाश होता है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में लाल कपड़ा बिछाकर उसपर श्रीकृष्ण के दामोदर स्वरूप जिसमें वो रस्सी से बंधें है उस चित्र को स्थापित कर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। तांबे के दीपक में गाय के घी में सिंदूर मिलाकर दीपक करें। केवड़े की धूप करें, तुलसी दल चढ़ाएं, दूध, घी, मक्खन और मिश्री का भोग लगाएं तथा 108 बार विशिष्ट मंत्र जपें। इसके बाद भोग किसी गरीब बच्चे को दान दें।
PunjabKesari
सुबह का मुहूर्त: प्रातः 08:15 से सुबह 09:45 तक।

शाम का मुहूर्त: शाम 17:25 से शाम 19:50 तक।

स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ दामोदराय विद्महे पद्मनाभाय धीमहि तन्नो कृष्ण: प्रचोदयात॥

विशेष योग: सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवियोग है: ऐसे योग में हार कार्य में विजय मिलती है।
PunjabKesari
स्पेशल टोटके:
अज्ञान के नाश के लिए:
गुड़ मिले दूध में अपनी छाया देखकर श्रीहरि पर चढ़ाएं।

धैर्यशील बनने के लिए: श्रीकृष्ण पर चड़ा केला गाय को खिलाएं।

मोक्ष पद की प्राप्ति के लिए: कृष्ण दामोदर पर तुलसी की मंजरी चढ़ाएं।

विवाद टालने के लिए: लाल चंदन की माला से श्रीं दामोदराय नमः मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: भगवान दामोदर पर घी उयर गुड़ चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भगवान दामोदर पर चढ़ा मोरपंख ऑफिस में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: भगवान दामोदर पर रातरानी का फूल चढ़ाकर नोटबुक में रखें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: भगवान दामोदर पर चढ़ा गुलाबी फूल दुकान के गल्ले में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: तुलसी पत्र हाथ में लेकर ॐ मुकुन्दाय नमः॥ मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान दामोदर पर चढ़े 5 जौ के दाने किसी गमले में रोपें।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बचा पाएगी सरकार ?(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News