मौदगिल जठेरों का मेला 25 को

Sunday, Aug 20, 2017 - 08:34 AM (IST)

होशियारपुर स्थित गांव पुरहीरा फगवाड़ा रोड निकट महावीर धागा मिल, होशियारपुर में मौदगिल जठेरों के स्थान पर 25 अगस्त को मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में उपप्रधान उपेंद्र शारदा, महासचिव चंद्रमोहन शारदा तथा सैक्रेटरी सतीश शारदा ने बताया कि 25 अगस्त को जठेरों का मेला मनाया जा रहा है। सुबह 8 से 10 बजे तक हवन किया जाएगा। 11 बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी। उसके बाद दोपहर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 


उन्होंने जठेरों के इतिहास के बारे में कहा कि मौदगिल शारदा की 11वीं पुश्त केवल शारदा सतारा महाराष्ट्र से हिमाचल प्रदेश गंगरेट स्थित गांव अम्बोटा आ गए थे। वहां से पुरहीरा (होशियारपुर) में बस गए। यहीं उनकी मृत्यु के बाद उनकी धर्मपत्नी सती हो गई। सती के स्थान को सरकार ने मौदगिल शारदा के जठेरों के लिए सुरक्षित कर दिया। जठेरों के इस स्थान पर हाल (बरांडा), विश्राम घर और रसोई घर बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर को बढ़ाने और खूबसूरत बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।

Advertising