Mini Moon in India: 57 दिन के लिए धरती को मिलेगा एक और छोटा चांद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

29 सितम्बर से शुरू करेगा परिक्रमा
धरती को एक और चांद मिलने जा रहा है। यह छोटा चांद 29 सितम्बर से धरती की एक परिक्रमा शुरू करेगा। इस परिक्रमा पथ में वह करीब 57 दिन तक रहेगा और उसके बाद सौर मंडल में आगे बढ़ जाएगा। 

25 नवम्बर को हो जाएगा विदा
यह स्टेरायड 29 सितम्बर से 25 नवम्बर तक धरती के चारों ओर चक्कर लगाएगा। उसके बाद वापस अंतरिक्ष में आगे बढ़ जाएगा। एक अंतरिक्ष विज्ञानी टोनी डुन ने 2024पीटी5 का परिक्रमा पथ बनाया है। इसका परिक्रमा   पथ चांद की तुलना में अधिक अंडाकार है। इस तरह यह एक लंबी परिक्रमा करते हुए बाहर निकल जाएगा।

33 फुट का है आकार
असल में चांद की तरह धरती की परिक्रमा करने वाला यह एक 33 फुट का स्टेरायड है। नासा ने गत 7 अगस्त को इसे धरती की ओर बढ़ते हुए पहली बार देखा था। इसे 2024 पीटी5 नाम दिया गया है। यह अगले दो सप्ताह में धरती की कक्षा में पूरी तरह से प्रवेश कर जाएगा मगर वायुमंडल में नहीं पहुंचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News