Meen Rashifal 2021: मीन राशि के लिए वर्ष 2021 का भविष्यफल

Thursday, Dec 31, 2020 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
www.facebook.com/PunjabKesariDharam

Meen Varshik Rashifal 2021: वर्ष 2021 दस्तक देने के लिए तैयार है। जो लोग ज्योतिष विद्या पर यकीन और ग्रह नक्षत्रोंं की चाल पर विश्वास रखते हैं, उन्हें यह जिज्ञासा होना स्वाभाविक रहता है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहेगा ? पारिवारिक स्थिति कैसी रहेगी ? आर्थिक मामलों को लेकर वर्ष कैसे बीतेगा ?   बिजनेस कैसा चलेगा ?  कैरियर में कौन सा मुकाम हासिल होगा ?  नौकरी मिलेगी या नहीं ?  प्रमोशन हो पाएगी या नहीं ? प्रेम जीवन कैसा रहेगा ?   अधूरे छूटे काम भविष्य में पूरे हो पाएंगे या नहीं ?  यानी तरह-तरह के सवाल जेहन में उमड़ने-घुमड़ने लगते हैं।


वर्ष 2021 की शुरुआत पुष्य नक्षत्र में कन्या लग्न और कर्क राशि में हो रही है। वर्ष 2021 की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति अपनी नीच मकर राशि में होंगे और 6 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे । शनिदेव पूरा साल अपनी मकर राशि में विराजमान रहेंगे। राहु वृषभ राशि में तथा केतु वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे । मंगल ग्रह मेष राशि से वृश्चिक राशि तक में वर्ष भर गोचर करेंगे और इसी तरह अन्य ग्रह भी बारी-बारी से सभी राशियों में भ्रमण करते रहेंगे।


मीन राशि के लिए नया साल अपनी बंद मुट्ठी में क्या लेकर आ रहा है ? मीन राशि के लिए वर्ष 2021 कैसा रहने वाला है, यह जानने से पहले जानें, मीन राशि के लोगों की क्या विशेषताएं होती हैं? इनकी क्या रुचियां होती हैं और उनके व्यक्तित्व की क्या खासियत होती है? मीन राशि के लोग काफी रोमांटिक होते हैं और बिना स्वार्थ के रिश्ता निभाते हैं। इनकी कल्पनाशीलता बहुत प्रखर होती है। अधिकतर मीन राशि के लोग अच्छे लेखक और पाठक होते हैं । नीला, सफेद और लाल रंग इनको काफी आकर्षित करता है । मीन राशि वाले सौंदर्य और रोमांस प्रेमी भी होते हैं। संवेदनशील भी होते हैं।


2021 का समय मीन राशि वालों के लिए कई मामलों में अच्छा रहने वाला है। वर्ष तरक्की व सुख शांति का समय लेकर आएगा। कुछ परेशानियां तो रहेंगी परंतु मीन राशि वाले इससे बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। अब साल के 12 महीनों की बात करते हैं।

यहां क्लिक करके गुरमीत बेदी जी से जानें कौन सा महीना मीन राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है-  

Niyati Bhandari

Advertising