Mawlynnong Tourism: गॉड्स ओन गार्डन नाम से प्रसिद्ध है मावलिननांग गांव
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 11:19 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mawlynnong Village: भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय का मावलिननांग गांव अपनी बेजोड़ स्वच्छता के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यह आदिवासी गांव शिलांग से करीब 90 कि.मी. दक्षिण में है। 2003 में, स्थानीय समुदाय और सरकार के पर्यावरण-पर्यटन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के प्रयासों के कारण मावलिननांग को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का पुरस्कार दिया गया था।
यहां लोग घर से निकलने वाले कूड़े-कचरे को बांस से बने डस्टबिन में जमा करते हैं और उसे एक जगह इकट्ठा कर खेती के लिए खाद की तरह इस्तेमाल करते हैं। कचरा डालने के लिए पूरे गांव में हर जगह ऐसे बांस के डस्टबिन लगे हैं। इस गांव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां की सारी सफाई ग्रामवासी स्वयं करते हैं, सफाई व्यवस्था के लिए वे किसी भी तरह प्रशासन पर आश्रित नहीं हैं। किसी भी ग्रामवासी को, वह चाहे महिला हो, पुरुष हो या बच्चे, जहां गन्दगी नजर आती है, सफाई पर लग जाते हैं, फिर चाहे वह सुबह का वक्त हो, दोपहर का या शाम का।
सफाई के प्रति जागरूकता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यदि सड़क पर चलते हुए किसी ग्रामवासी को कोई कचरा नजर आता है तो वह रुक कर पहले उसे उठाकर डस्टबिन में डालेगा, फिर आगे बढ़ेगा। और यही आदत इस गांव को शेष भारत से अलग करती है, जहां हम हर बात के लिए प्रशासन पर निर्भर रहते हैं, खुद कोई पहल नहीं करते।
जिस तरह कश्मीर के बारे में कहा जाता है कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है, तो वह बस यहीं है, उसी तरह मेघालय में इस गांव के बारे में कहा जाता है कि वह ‘गॉड्स ओन गार्डन’ यानी भगवान का अपना बगीचा है। इस गांव को देख आप भी हैरत में रह जाएंगे और लगेगा कि यकीनन यह पृथ्वी पर किसी अजूबे से कम नहीं। जहां स्वच्छता होती है, भगवान भी वहीं विराजते हैं और शायद इसी वजह से इस गांव को भगवान का अपना बगीचा के नाम से प्रसिद्धि मिली हुई है।
Major attractions of Mawlynnong मावलिननांग के प्रमुख आकर्षण
इस गांव की खूबसूरती को निहारने के लिए आप बाकायदा टूर पैकेज बुक करा सकते हैं या फिर दोस्तों के साथ प्लान बनाकर एक कैजुअल ट्रिप का आयोजन कर सकते हैं। इस गांव में काफी सारी चीजें देखने लायक हैं।
गांव के प्रमुख आकर्षणों में से एक, लिविंग रूट्स ब्रिज हैं, जिन्हें आसपास के पेड़ों की जड़ों से बनाया गया था और कहा जाता है कि ये 1,000 साल से अधिक पुराने हैं। लिविंग रूट ब्रिज को यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल घोषित किया जा चुका है। नदी के ऊपर लटकते ये पुल रबड़ के पेड़ों से लटकती जड़ों से बने हैं, जोकि दूसरे पेड़ की जड़ों से जुड़ी हैं।
यहां का वॉटरफॉल भी बेजोड़ है, जहां आप दोस्तों के साथ एक छोटी-सी पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं। यह वॉटरफॉल गांव के नाम यानी मावलिननांग के नाम से ही मशहूर है। गांव का लैंडमार्क है एपिफपनी का चर्च, जोकि 100 साल पुराना है लेकिन आज भी इसका चार्म और खूबसूरती वैसी की वैसी ही है।
Unique stones of Mawlynnong मावलिननांग के अनूठे पत्थर
इस गांव के आसपास टूरिस्ट्स के लिए अन्य अमेंजिग स्पॉट्स में बैलैंसिंग रॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा जो एक और बहुत फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन है, वह है 80 फुट ऊंची मचान पर बैठ कर शिलांग की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारना। आप मावलिननांग गांव घूमने का आनंद ले सकते हैं, पर यह ध्यान रखें कि आप के द्वारा वहां की सुंदरता किसी तरह खराब न हो।
आने वाले पर्यटकों की जलपान सुविधा के लिए गांव में कई जगह ठेठ ग्रामीण परिवेश के टी स्टाल बने हुए हैं, जहां आप चाय का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा एक रैस्टोरैंट भी है, जहां आप भोजन कर सकते हैं। यानी गांव में शहर से भी ज्यादा सुख।
Mawlynnong also tops in education मावलिननांग शिक्षा में भी अव्वल
सफाई के साथ-साथ यह गांव शिक्षा में भी अव्वल है। यहां की साक्षरता दर 100 प्रतिशत है, यानी यहां के सभी लोग पढ़े-लिखे हैं। इतना ही नहीं, इस गांव में ज्यादातर लोग केवल अंग्रेजी में ही बात करते हैं। यहां 95 परिवार रहते हैं। यहां आजीविका का मुख्य साधन सुपारी की खेती है।
How to reach Mawlynnong मावलिननांग कैसे पहुंचें
मावलिननांग गांव मेघालय की राजधानी शिलांग से 90 किलोमीटर और मानसून के दौरान बहुत अधिक बारिश के लिए प्रसिद्ध चेरापूंजी से 92 किलोमीटर दूर स्थित है। मावलिननांग का निकटतम हवाई अड्डा शिलांग है। सड़क मार्ग से, शिलांग से कैब और टैक्सी सेवा भी उपलब्ध है।