Mauni Amavasya: आज सवा घण्टा करें ये काम, जीवन में होगा बड़ा चमत्कार

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 06:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mauni Amavasya 2023 Date: माघ महीने की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है। माघ के महीने में होने के कारण इसे माघी अमावस्या भी कहते हैं। इस माह को भी कार्तिक के महीने के समान ही पवित्र मास कहा गया है। गंगा के किनारे पर साधक जन एक महीने तक कुटिया बनाकर स्नान एवं ध्यान करते हैं तथा पुण्य की कमाई करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान एवं भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-अर्चणा करने से हमारे पुण्य कर्मों में बढ़ोतरी होती है और पापों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार इस दिन स्नान, दान, तप, व्रत एवं कथा करने के बाद ही इस दिन का पूर्ण पुण्य फल प्राप्त होता है। इस माघ की अमावस्या पर अपने पितरों के निमित्त होकर दान-पुण्य इत्यादि अवश्य करना चाहिए।

PunjabKesari Mauni Amavasya
Mauni Amavasya 2023 Upay: ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आज के दिन तिल, तेल, गर्म कपड़ें, सूखी लकड़ी, कंबल, जूते, खाने का सामान, दवाईयां इत्यादि जरूरतमंदों को दान देना चाहिए। जिन भी जातकों की जन्म कुण्डली में जो भी ग्रह खराब प्रभाव दे रहा हो उससे संबंधित वस्तुओं को दान देना भी जातकों के लिये शुभफलदायी रहता है।

Mauni amavasya ke upay: सनातन धर्म के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन मौन धारण करने से एक विशेष ऊर्जा की प्राप्ति होती है। मौन रहने से तात्पर्य है कि अपने अन्तर्मन में झांकना, ध्यान करना, भगवान की भक्ति करना। मौन सिर्फ अपनी वाणी से ही नहीं बल्कि अपने अन्तर्मन को एकाग्र करना और विचारों को विचलित होने से बचाना भी होता है। इससे आपके अंदर सकारात्मकता का प्रवाह होता है। अगर आप पूरा दिन मौन व्रत नहीं रख सकते तो कम से कम सवा घंटा तो जरूर मौन रहकर एवं प्रभु भक्ति में समय देकर पॉजिटिव ऊर्जा को जरूर प्राप्त करना चाहिए।

PunjabKesari kundli

Mauni Amavasya significance: इस दिन पवित्र नदियों एवं शक्तिपीठों के जल में स्नान करने से शारीरिक, मानसिक, दैविक तीनों प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। इस पावन दिन पर देव आत्माएं भी धार्मिक स्थानों पर किसी न किसी रूप में पहुंचती हैं। इस दिन संत महात्मा धार्मिक स्थानों की यात्रा करते हैं और उनकी चरण धूली जब-जब भी धार्मिक यात्रियों पर पड़ती है तो उनके पापों के ढ़ेरों के ढेर नाश हो जाते हैं। इसलिए ही आज के दिन धार्मिक यात्राओं एवं स्नान का विशेष महत्व है।

PunjabKesari Mauni Amavasya
Sanjay Dara Singh
AstroGem Scientists
LLB., Graduate Gemologist GIA (Gemological Institute of America), Astrology, Numerology and Vastu (SSM)

PunjabKesari Mauni Amavasya

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News