Matangi Jayanti 2020: ये उपाय किसी को भी बना देंगे आपका गुलाम

Saturday, Apr 25, 2020 - 11:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Matangi Jayanti 2020: कल 26 अप्रैल, रविवार को मातंगी जयंती का पर्व मनाया जाएगा। देवी मातंगी दस महाविद्याओं में से नवी महाविद्या हैं। देवी मातंगी का शारीरिक वर्ण गहरे हरे-नीले रंग का है। देवी तंत्र क्रियाओं में पारंगत हैं, पूर्ण तंत्र ज्ञान की ज्ञाता हैं। इंद्रजाल या जादुई शक्ति से देवी परिपूर्ण हैं, वाक सिद्धि, संगीत तथा अन्य ललित कलाओं में निपुण, सिद्ध विद्याओं से सम्बंधित हैं। महाविद्या मातंगी, केवल मात्र वचन द्वारा त्रि-भुवन में समस्त प्राणिओं तथा अपने घनघोर शत्रु को भी वश करने में समर्थ हैं, जिसे सम्मोहन क्रिया या वशीकरण कहा जाता हैं, देवी सम्मोहन विद्या की अधिष्ठात्री हैं। ये उपाय करने से आप किसी को भी बना सकते हैं अपना गुलाम-

गुड हैल्थ के लिए: देवी मातंगी पर चढ़े बादाम का सेवन करें।

गुडलक के लिए: काले शिवलिंग के पास तिल के तेल का दीपक करें।

विवाद टालने के लिए: देवी मातंगी पर लाल और काल डोरा चढ़ाएं।

नुकसान से बचने के लिए: देवी मातंगी पर चढ़ा पालक का गुच्छा काली गाय को खिलाएं।

प्रॉफेश्नल सक्सेस के लिए: शिव चालीसा का पाठ करें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: देवी मातंगी पर चढ़ी पेंसिल का इस्तेमाल करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: काले शिवलिंग पर चढ़ा सिक्का पर्स में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: शाम के समय घर में लोहबान से धूप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: देवी मातंगी पर चढ़ा काजल इस्तेमाल करें।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: देवी मातंगी पर चढ़ा नारियल पति-पत्नी खाएं।

Niyati Bhandari

Advertising