कुछ इस तरह से मनाया जाएगा कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि का त्योहार

Sunday, Sep 22, 2019 - 01:30 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू पंचांग के अनुसार 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। इस दौरान पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। देशभर में माता के कई मंदिर स्थापित हैं, जहां आम दिनों के अनुसार नवरात्रि के दिनों में भीड़ अधिक देखने को मिलती है। बता दें कि उन्हीं मंदिरों में से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर बेहद ही अहम है। जम्मू-कश्मीर मंडलीय आयुक्त संजीव वर्मा ने बीते दिन को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नौ दिन के नवरात्रि उत्सव के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्षिक अखिल भारतीय धार्मिक संगीत प्रतियोगिता के साथ ही हास्य व्यंग्य, पहले दिन झांकी निकालने और अन्य कई कार्यक्रम नौ दिन के उत्सव के दौरान आयोजित किए जाएंगे।

आयुक्त ने बताया कि झांकी प्रतिदिन निकाली जाएगी, जिसमें जम्मू क्षेत्र की संस्कृति की झलक होगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि उत्सव से राज्य की अर्थव्यवस्था को तो बढ़ावा मिलेगा ही पर्यटन क्षेत्र को भी लाभ होगा।”

उत्सव के दौरान “ माता की चौकी” और कुश्ती प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र होगी। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दजार् खत्म करने और अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधान हटाए जाने के बाद से मोबाइल इंटरनेट सुविधाओं के निलंबित हैं। आयुक्त ने बताया इसे ध्यान में रखते हुए,“ होटल, लॉज और कटरा के कुछ कायार्लयों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है।”

Lata

Advertising