Mata Vaishno Devi Special Train: माता वैष्णो देवी कटड़ा व जम्मू के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

Wednesday, Apr 17, 2024 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (ब्यूरो): रेलवे ने जम्मू से गुवाहाटी व कटड़ा से बांद्रा टर्मीनल के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, ताकि यात्रियों को सफर में कोई दिक्कत न हो। 

 रेलवे प्रवक्ता के अनुसार बांद्रा टर्मीनल व श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन के बीच विशेष समर स्पैशल ट्रेन 09097/ 09098 बांद्रा टर्मीनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा ट्रेन चलाने का ऐलन किया गया है जोकि 21 अप्रैल से 2 जुलाई तक दोनों ओर से चलाई जाएगी और यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 22 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन बांद्रा टर्मीनल से हर रविवार और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से हर मंगलवार को रवाना होगी। 

बीच रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा जं., दिल्ली सफदरजंग, अंबाला, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट व जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव लेगी। वहीं गुवाहाटी-जम्मू तवी के बीच भी विशेष समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। 

यह ट्रेन 05656/ 05655 गुवाहाटी-जम्मू तवी स्पैशल 6 मई से 4 जुलाई तक चलाई जाएगी और दोनों दिशाओं में यह ट्रेन कुल 18 फेरे लगाएगी। गुवाहाटी से यह ट्रेन हर सोमवार को तो जम्मू तवी से हर गुरुवार को रवाना होगी। 

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कामाख्या जं., रंगिया, बरपेटा रोड, कोकराझार, न्यू जलपाई गुड़ी जं., कटिहार जं., नौगाचिया, खगारिया जं., बेगुसराए,  शाहपुर पटोरी, देसारी, हाजीपुर जं, सोनपुर जं., छपरा जं., गोरखपुर जं, गोंडा जं., लखनऊ, हरदोई, बरेली जं., मुरादाबाद जं., अंबाला कैंट जं., लुधियाना जं., जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ रेलवे स्टेशनों पर ठहराव लेगी। 

Prachi Sharma

Advertising