Vaishno Devi: बारिश भी नहीं रोक पाई श्रद्धालुओं के कदम, दूसरे नवरात्रे पर 41,164 श्रद्धालुओं ने किया माता वैष्णो देवी को नमन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 07:22 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित) : शारदीय नवरात्रों के दूसरे दिन भी मां भगवती के दरबार में नमन हेतु श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला। रविवार की शाम 4 घंटे पहले बंद हुआ पंजीकरण कक्ष सोमवार सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इसके बाद से श्रद्धालु आर.एफ.आई.डी. लेकर वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए। दूसरे नवरात्रे पर करीब 41,164 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन किया।

हालांकि दिन भर जारी बारिश के चलते श्रद्धालुओं को कुछ हद तक परेशानी का सामना भी करना पड़ा, परंतु बारिश भी भवन पर नमन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के कदम को रोक नहीं पाई। वहीं खराब मौसम के चलते कटड़ा से सांझी छत के बीच चलने वाली हैलीकॉप्टर सेवा, भैरव घाटी रोपवे सेवा भी सोमवार को लगभग बंद ही रही। कटड़ा की बात करें तो सुबह 4 बजे से ही यात्रा पंजीकरण कक्ष के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें आर.एफ.आई.डी. हासिल करने हेतु देखी गईं। श्रद्धालु आर.एफ.आई.डी. हासिल करके गर्म कपड़े व बरसाती पहने हुए जयकारे लगाते हुए चढ़ाई करते नजर आए। 

वैष्णो देवी भवन की बात करें तो भवन पर जारी बारिश के चलते तापमान में कुछ हद तक गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते श्रद्धालुओं को हल्के गर्म कपड़े भी पहनने पड़े। बारिश के चलते श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर बने शैडों में रुक-रुक कर आगे बढ़ते नजर आए।

इससे पहले रविवार की बात करें तो रविवार को भी 45,000 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था।  

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News