Mata Vaishno Devi News: अब तक 75.50 लाख श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी भवन पर किया नमन

Thursday, Oct 13, 2022 - 10:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): पिछले वर्ष की तुलना में जारी वर्ष के अक्तूबर माह तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। यह जानकारी सी.ई.ओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने पंजाब केसरी के प्रतिनिधि से बात के दौरान दी। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण वैष्णो देवी यात्रा में गिरावट देखी जा रही थी, परंतु मौजूदा वर्ष में हालात सामान्य होने के बाद से वैष्णो देवी यात्रा में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में नवरात्रों के दौरान 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। सीईओ ने बताया कि वर्ष 2021 में अक्तूबर माह तक 55.50 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था जबकि मौजूदा वर्ष में अब तक 75.50 लाख श्रद्धालुओं द्वारा मां भगवती की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन किया है।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

Niyati Bhandari

Advertising