Mata Vaishno Devi: राष्ट्रपति ने श्री माता वैष्णो देवी भवन में नवाया शीश

Saturday, Jun 11, 2022 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू/कटड़ा (ब्यूरो): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी गुफा में प्राकृतिक पिंडियों के दर्शन कर देश की उन्नति और शांति की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एवं परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। 

सेना के हैलीकॉप्टर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीधे पंछी हैलीपैड पर पहुंचे जहां श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग ने उनका एवं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का स्वागत किया। वहां से बैटरी कार से राष्ट्रपति माता के भवन पहुंचे। श्राइन बोर्ड की ओर से उन्हें चुनरी, माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका पर अपने अनुभव सांझा किए।  वैसे तो चैत्र व शारदीय नवरात्रों पर ही वैष्णो देवी भवन को देशी व विदेशी फूलों से सजाया जाता है लेकिन शुक्रवार को राष्ट्रपति के आगमन पर वैष्णो देवी भवन को विभिन्न किस्मों के फूलों से सजाया गया था जो वैष्णो देवी भवन की शोभा को बढ़ा रहे थे। भवन पर लिफ्ट स्थल, न्यू कालिका भवन, कालिका भवन, वी.आई.पी. गेट सहित अन्य स्थलों को सजाया गया था।

Niyati Bhandari

Advertising