Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी भवन पर मंत्र उच्चारण के साथ शुरू हुआ शतचंडी महायज्ञ
punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 07:48 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): हर साल की सर इस बार भी वैष्णो देवी भवन पर देश की खुशहाली के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मंत्र उच्चारण के साथ इस महा यज्ञ की शुरुआत विद्वानों द्वारा की गई। इस दौरान एसडीएम भवन उमेश शर्मा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे।
आपको बता दे की 9 दिनों तक चलने वाले इस शत चंडी महायज्ञ के दौरान विद्वानों द्वारा पूजा अर्चना के साथ आहुतियां डालते हुए देश की खुशहाली की कामना की जाएगी। इसके उपरांत हर दिन प्रसाद आदि का भी वितरण किया जाएगां।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com
