Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी में 60 साल पुराना यात्रा पर्ची सिस्टम समाप्त

Monday, Aug 15, 2022 - 08:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रविवार को 60 वर्ष पुराने यात्रा पर्ची सिस्टम को समाप्त करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक से लैस रेडियो फ्रीक्वैंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग सिस्टम को शुरू किया है। हालांकि पहले दिन श्रद्धालुओं को टैग लेने के लिए काफी समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा लेकिन श्राइन बोर्ड प्रशासन उक्त सिस्टम को अधिक अपग्रेड करेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

गौरतलब है कि पहले तय नियम के तहत यात्रा पर्ची के बिना वैष्णो देवी नमन को आए श्रद्धालुओं को बाणगंगा पर प्रवेश नहीं दिया जाता था। रविवार से शुरू हुए नए आरएफआईडी सिस्टम के बाद बाणगंगा सहित तारा कोट ट्रैक पर टैग को स्कैन के बाद ही आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

Niyati Bhandari

Advertising