Margashirsha Masik Shivratri: शादी का लड्डू खाने को हैं बेताब या मैरिड लाइफ से परेशान, मासिक शिवरात्रि पर बन रहे दुर्लभ संयोग में करें ये काम

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 03:40 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Margashirsha Masik Shivratri 2024: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत की तरह मासिक शिवरात्रि का भी बहुत महत्व है। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है। मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन शिव जी के साथ मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। इस बार मासिक शिवरात्रि पर दुर्लभ भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन कुछ उपाय करने से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और शिव जी की कृपा बरसती है। तो आइए जानते हैं, मासिक शिवरात्रि पर बन रहे योग और उपाय के बारे में-

PunjabKesari Masik Shivratri
Many rare coincidences are happening this Shivaratri इस शिवरात्रि पर बन रहे हैं कई दुर्लभ संयोग
ज्योतिष के अनुसार, इस बार मासिक शिवरात्रि बहुत खास रहने वाली है क्योंकि इस बार बहुत से दुर्लभ संयोगों का निर्माण हो रहा है। इस दिन दुर्लभ भद्रावास योग, शोभन योग बन रहे हैं। मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भद्रा रात 09 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। वहीं शोभन योग शाम 04 बजकर 34 मिनट तक है। इन दोनों शुभ संयोग में शिव जी की पूजा करने से सभी कामों में सफलता मिलती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

PunjabKesari Masik Shivratri
Do this remedy on the day of monthly Shivratri मासिक शिवरात्रि के दिन करें यह उपाय
शीघ्र विवाह के लिए

जिन लोगों की शादी में किसी तरह की कोई बाधा आ रही है या कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो वह लोग मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सफेद रंग के कपड़े पहनें और पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही शिव जी के मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से जल्दी शादी के योग बनते हैं।

PunjabKesari Masik Shivratri
ग्रहों का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए
मासिक शिवरात्रि के दिन अविवाहित लड़कियां सुबह स्नान करने के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करें और शहद और गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से कुंडली से ग्रहों का अशुभ प्रभाव दूर होता है। साथ ही जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari Masik Shivratri

दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए
दांपत्य जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा के दौरान शिवलिंग पर शमी पत्र और गुड़ अर्पित करें। साथ ही शिव जी के 108 नामों का जाप करें। इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली और मधुरता बनी रहती है।

PunjabKesari Masik Shivratri


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News