Masik Shivratri: आज मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Thursday, Feb 08, 2024 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Masik Shivratri 2024: साल के प्रत्येक महीने में मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह  कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस बार माघ माह की मासिक शिवरात्रि 8 फरवरी यानी आज के दिन मनाई जाएगी। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है। मासिक शिवरात्रि का व्रत विवाहित और अविवाहित महिलाएं करती हैं। शिवरात्रि का व्रत करने से वैवाहिक जीवन के हर सुख की प्राप्ति होती है और कुंवारी कन्याओं के शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं। तो आइए जानते हैं, मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

Masik Shivratri: आज घर लाएं यह चीजें, शिव जी के साथ शनि महाराज की बनेगी खास कृपा

Monthly shivratri auspicious time मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 08 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 09 फरवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 02 मिनट पर तिथि का समापन होगा।

Importance of monthly Shivratri मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि का दिन शिव जी को समर्पित होता है। इस दिन पूरे मन और विधि-विधान से शिव जी की पूजा करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। साथ ही मन की हर इच्छा पूरी होती है। माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति को संसार के सभी सुखों की प्राप्ति होती है।

Monthly shivratri puja method मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और शिव जी का ध्यान करें और अपने दिन की शुभ शुरुआत करें।
स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें और मंदिर की साफ-सफाई करें।
सबसे पहले शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं, फिर धतूरा, फूल, भांग और बेलपत्र आदि चीजें अर्पित करें।
अब भगवान शिव का विधिपूर्वक दूध और गंगाजल से अभिषेक करें, साथ में शिव मंत्रों का जाप करें।
फिर शिव चालीसा का पाठ कर आरती करें।
अंत में शिव जी को विशेष चीजों का भोग लगाएं और चूरमे का प्रसाद लोगों में बांट दें।

Niyati Bhandari

Advertising