जानिए जून से लेकर दिसंबर तक शादी के मुहूर्त

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 01:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन धर्म के अनुसार शादी एक पावन अनुष्ठान माना जाता है। यही कारण है शादी ब्याह से जुड़ा हर कार्य शुभ मुहूर्त देखने के बाद ही किया जाता है। खासतौर पर हिंदू धर्म में विवाह के लिए शुभ तिथि, शुभ दिन व शुभ मुहूर्त देखा जाता है। आज हम आपको आने वाले समय में शादी के शुभ मुहूर्त से ही अवगत करवाने जा रहे हैं। 

बता दें यूं तो इस वर्ष यानि 2021 में विवाह के कई शुभ मुहूर्त निकल चुक हैं। जो 18 जनवरी से शुरू हुए थे। हालांकि इसके बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण कुछ समय के लिए विवाह जैसे शुभ कार्य वर्जित हो गए थे। 

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी से 16 फरवरी से ही शुक्र तारा से अस्त होने से विवाह नहीं हो पाए। 17 अप्रैल को इस अवधि के समाप्त होने के बाद 22 अप्रैल को विवाह का दूसरा मुहूर्त था। 22 अप्रैल के बाद से देवशयनी एकादशी 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त हैं। इस बीच 37 विवाह मुहूर्त आ रहे हैं। वहीं, 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए कुल 13 मुहूर्त होंगे।
 
यहां जून माह से लेकर दिसंबर तक के शादी मुहूर्त- 
जून माह : 5, 6, 19, 24, 25, 26, 27 और 28 जून।
जुलाई माह : 1, 2, 3, 4, 6 और 17 जुलाई। इसके अलावा 21, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30 और 31 जुलाई।
अगस्त माह : 2, 3, 4, 11, 12, 13, 14, 19, 20, 22, 24, 25, 30 और 31 अगस्त।
सितंबर माह : 1, 7, 8, 9, 10, 11, 14 और 18 सितंबर।
अक्टूबर : 7, 8, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24 और 25।
नवंबर माह : 1, 7, 8, 11, 12, 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30।
दिसंबर माह : 1, 2, 6, 7, 8, 9, 11, 12 और 13।

नोट : 21 जुलाई से 12 नवंबर तक की मुहूर्त तिथियां देवशयन कालिक हैं। ऐसे में, ये उत्तर भारत में मान्य नहीं होंगी। इसलिएविवाह तिथि का चयन करने से पहले किसी ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News