Market Astrology: सितारों का प्रभाव लाएगा बड़ा बदलाव

Wednesday, Jan 27, 2021 - 02:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astrology and market: आने वाले सप्ताह में (27 जनवरी से 2 फरवरी तक) के दौरान दो सितारों- शुक्र तथा बुध की स्थिति में तीन बार बदलाव होता है। शुक्र राशि बदलने के कारण धनु राशि पर से निकल कर मकर राशि पर दाखिल होता है जबकि बुध वक्री तथा पश्चिम में अस्त होता है।  इनके अतिरिक्त राहू नक्षत्र पर तथा केतु नक्षत्र के चरण पर स्थिति बदलता है। इस तरह शुक्र के राशि परिवर्तन के बाद बने ग्रह योग को तथा मार्कीट से जुड़े अन्य पहलुओं को स्टडी करने के बाद मालूम देता है कि बाजार पर एक ही रुख की पकड़ लगातार बनी रहेगी, फिर भी बीच-बीच में घटा-बढ़ी के रिएक्शन आते रहेंगे।


Profit and Loss in Market: यूं तो इस सप्ताह में मोटे तौर पर मंदी रुख बना रह सकता है तो भी ध्यान रखें कि 28 जनवरी को बना रुख पक्के तौर पर इस सप्ताह में बना रहेगा। इस सप्ताह में 27, 28 जनवरी, 1, 2 फरवरी खास दिन, वैसे 28 जनवरी, 1 तथा 2 फरवरी को एक तरफे झटके आ सकते हैं।


Astrology and Success In Market: तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा तथा पिपरामैंट तथा अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 27 जनवरी मजबूती का रिएक्शन, फिर 28 जनवरी वाला रुख सप्ताहांत तक चलेगा, वैसे 28 जनवरी-1 फरवरी को खुलते बाजार तथा 1 फरवरी को ही शाम पौने छह बजे के बाद एक तरफा झटका आ सकता है। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में 27, 28 जनवरी, 1 तथा 2 फरवरी जोरदार उठापटक होने की आशा। शेयर मार्कीट में 28 जनवरी तथा 1 फरवरी को झटका के साथ बाजार एक तरफ चलेगा।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 27 जनवरी को जोरदार उठापटक के बाद मजबूती का रिएक्शन, 28 जनवरी एक तरफा झटका आएगा, फिर 28 जनवरी वाला रुख 29 जनवरी को भी बना रहेगा, 30-31 जनवरी बाजार की छुट्टी, 1 फरवरी रेट एक तरफ चलेंगे, 1 फरवरी को ही शाम पौने छह बजे के बाद फिर रेट टूट सकते हैं। 1 फरवरी शाम वाला रुख 2 फरवरी को बना रहेगा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में  28 जनवरी को तेजी बनने पर आगे तेजी तथा इस दिन मंदा बनने की सूरत में आगे मंदा का काम करें।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों व दालों इत्यादि में उठापटक बनी रहेगी, वैसे 28 जनवरी, 1 तथा 2 फरवरी को बाजार पर नजर रखें। हाजिर मार्कीट में जोरदार उठापटक के कारण लवाल तथा बिकवाल दोनों काम करने से बचना पसंद करेंगे।

Niyati Bhandari

Advertising