Market Astrology (11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 07:37 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक) के दौरान बुध अपनी स्थिति में दो बार बदलाव करता है। एक बार वह पूर्व में उदय होता है तथा दूसरी बार वह मार्गी होता है। सूर्य अपना राशि परिवर्तन करके धनु राशि पर प्रवेश करता है। इनके अतिरिक्त वक्री चल रहा यूरेनस मेष राशि पर दाखिल होता है। शुक्र भी श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करता है। सप्ताह के पूर्वार्द्ध में मार्कीट में काफी उठा-पटक होने की आशा है, फिर उत्तरार्द्ध में सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण चल रहा सूर्य-बुध का योग भी टूटने के कारण मार्कीट में मंदी का प्रभाव देखने को मिल सकता है। चूंकि सप्ताह के दौरान उठा-पटक बनी रहेगी इसलिए लिमिट में काम रखने वाले नुकसान के रिस्क से बचे रहेंगे।
सप्ताह के पूर्वार्द्ध में तेजी की पकड़ बनी रहेगी, किन्तु 15 दिसम्बर के बाद रेटों में टूटन का असर दिखाई दे सकता है। इस सप्ताह में 13 तथा 16 दिसम्बर पर फोकस रखने की जरूरत होगी। इन दोनों दिनों में एक तरफे झटके आने की आशा होगी। तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में शुरू सप्ताह से तेजी, बीच में 13 दिसम्बर एक तरफा झटका आने की आशा। 16 दिसम्बर को रेटों के टूटने पर 17 को भी नर्मी बनी रहेगी।
कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में पूर्वार्द्ध में तेजी किन्तु उत्तरार्द्ध में मंदी का रुख रहने की आशा।
शेयर मार्कीट में 11, 12 दिसम्बर पिछला रुखा बना रहेगा, 13 तारीख को नर्मी के झटका के बीच बाजार संभल सकता है। 14-15 बाजार की छुट्टी फिर 16 तारीख को रेट गिर सकते हैं, 16 वाला रुख 17 दिसम्बर को भी बना रहेगा।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में शुरू सप्ताह से पिछला रुख चलेगा, बीच में 13 दिसम्बर एक तरफा झटका। 14-15 दिसम्बर को बाजार की छुट्टी, फिर 16 दिसम्बर को मंदा रहने पर 17 तारीख को भी मंदी बनी रहेगी।
गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं एवं मिश्री इत्यादि में शुरू सप्ताह से तेजी, 13 तारीख को एक तरफा झटका, फिर से शुरू सप्ताह से तेजी, 13 तारीख को एक तरफा झटका, फिर 16 तारीख के लिए किसी अच्छे समय पर लगे मंदे फल सकते हैं। गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में पूर्वार्द्ध में तेजी तथा उत्तरार्द्ध में मंदा असर प्रभावी रहेगा। हाजिर मार्कीट में सप्ताह के प्रारंभिक हिस्से में ग्राहकी तथा लवाली की पैठ रहेगी, जबकि 15 दिसम्बर के बाद बाजार में बिकवाल की मौजूदगी बढ़ी हुई दिखेगी।