Market Astrology (14 से 20 अगस्त तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 11:35 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (14 से 20 अगस्त तक) के दरम्यानी हिस्से में सूर्य राशि परिवर्तन करके सिंह राशि पर प्रवेश करता है। सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण कोई ग्रह योग टूटता तो नहीं है किन्तु एक त्रिग्रही योग जरूर बनता है जो मार्कीट को अपने रंग में चला सकता है। इसके अतिरिक्त मंगल तथा बृहस्पति नक्षत्र पर शनि नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति चेंज करते हैं।
ध्यान रहे कि 16 अगस्त शाम साढ़े सात बजे के बाद बनने वाला त्रिग्रही योग तेजी कारक नजर आता है इसलिए सभी वस्तुओं की डिमांड यानी खरीदारी बढ़ने की आशा है। चूंकि नक्षत्रों की स्थिति में होने वाली अदला-बदली के कारण मार्कीट में उतार-चढ़ाव होता रह सकता है, इसलिए लिमिट में काम रखने वालों को रिस्क का खतरा कम होगा। इस सप्ताह में 16, 19, 20 अगस्त खास दिन वैसे 16 अगस्त शाम साढ़े सात बजे के बाद किसी अच्छे समय पर लगी तेजियां फल सकती हैं।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल बिनौला, अरंडी, खंल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट तथा अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 14, 15 अगस्त पिछले सप्ताह वाला रुख, 16 अगस्त मजबूती का रिएक्शन आने की आशा।
16 अगस्त शाम साढ़े सात बजे के बाद तेजी का झटका आने पर तेजी 20 अगस्त शाम 4 बजे तक चल सकती है, फिर 20 अगस्त शाम 4 बजे के बाद रेटों में नर्मी का रिएक्शन बनने की आशा। कॉटन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न के भाव में शुरू सप्ताह से नर्मी तथा कमीबेशी वाला रुख, फिर 19 अगस्त तेजी बनने पर 20 शाम 4 बजे तक तेजी का रुझान।
शेयर मार्कीट में शुरू सप्ताह में कमजोरी का रुख, 17-18 बाजार में छुट्टी, 19 अगस्त को बाजार जम्प करके खुल सकता है, मजबूती वाला रुझान 20 अगस्त शाम 4 बजे तक रहेगा तथा उसके बाद बाजार में कमजोरी बन सकती है। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं व मिश्री इत्यादि में शुरू सप्ताह से बाजार डावांडोल किन्तु 19 अगस्त वाला रुख 20 अगस्त को भी बना रहेगा।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि के भाव में पूर्वार्द्ध में नर्मी का असर, जबकि उत्तरार्द्ध में मजबूती का असर रहेगा। हाजिर मार्कीट में शुरू सप्ताह से बिकवाल की पैठ दिखाई देगी, किन्तु 16 अगस्त के उपरांत लवाल की मौजूदगी तथा माल की मांग बढ़ेगी।