Market Astrology (14 फरवरी से 20 फरवरी तक) : आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव !

Wednesday, Feb 14, 2024 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bazar ke Star: आलोच्य सप्ताह (14 फरवरी से 20 फरवरी तक) के प्रारंभिक हिस्से में बेशक कोई ग्रह अपनी राशि या स्थिति तबदील नहीं करता मगर फिर भी यह सप्ताह महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि पिछले सप्ताह के आखिरी दिन (13 फरवरी) बाद दोपहर सूर्य के कुंभ राशि पर प्रवेश के साथ बना ग्रह योग सप्ताह के प्रारंभ से इफेक्टिव रहेगा। इसी तरह सप्ताह के आखिरी दिन बुध भी कुंभ राशि पर प्रवेश के साथ एक नया ग्रह योग बना देगा। इनके अतिरिक्त बुध, मंगल, सूर्य, शुक्र नक्षत्र पर तथा प्लूटो नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति चेंज करके चलती मार्केट में जोरदार उठापटक ला सकते हैं इसलिए काम लिमिट में रखना ही सही रहेगा।

यूं तो शुरू सप्ताह से मंदा रुख बना रहने की आशा है फिर भी मंदे रुख की निर्भरता 13 फरवरी बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद मंदी का झटका आने पर ही होगी। बीच में 16, 19 फरवरी उठा-पटक की आशा जबकि 20 फरवरी के लिए किसी अच्छे समय पर लगा एक तरफा फायदा दे सकता है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 18 फरवरी तक मंदा रुख की पकड़ नजर आती है। बीच में 16 फरवरी कमजोरी, 19 फरवरी मजबूती का रिएक्शन, फिर 20 फरवरी को रेट जम्प कर सकते हैं। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में घटा-बढ़ी के बीच नर्मी का रुझान। 20 फरवरी के रुख पर नजर रखें। शेयर मार्कीट में 13 फरवरी बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद जो रुख भी बना होगा, ख्याल है कि वही रुख सप्ताह के प्रारंभ से चल पड़ेगा। बीच में 16, 19 फरवरी उठा-पटक, जबकि 20 फरवरी को बाजार में उछाल आने की संभावना दिखती है।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं और मैटल्स में 14 फरवरी से यदि मंदा चल पड़ा तो मंदा 18 फरवरी तक चल सकता है। बीच में 16 फरवरी को कमजोरी तथा 19 फरवरी को मजबूती का रिएक्शन। 20 फरवरी के बाजार रुख पर नजर रखें। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं व मिश्री इत्यादि में मंदा असर बना रहेगा। फिर 20 फरवरी को तेजी के झटका की आशा।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में मंदी के रुख के बीच उठा-पटक भी होती रहेगी। वैसे 16, 19, 20 फरवरी खास दिन। हाजिर मार्कीट में लवाल गायब सा नजर आएगा तथा बिकवाल की मौजूदगी बाजार पर इफैक्टिव दिखेगी। किन्तु 20 फरवरी को अचानक माल की मांग निकल सकती है।

Niyati Bhandari

Advertising