Market Astrology (24 से 30 जनवरी तक): आने वाले सप्ताह में  सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !

Wednesday, Jan 24, 2024 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (24 से 30 जनवरी तक) के दौरान कोई भी सितारा न तो अपना राशि परिवर्तन करता है और न ही पोजीशन चेंज करता है, अलबता यूरेनस मार्गी जरूर होता है। सूर्य, शुक्र तथा बुध नक्षत्र पर अपनी स्थिति जरूर चेंज करते हैं। इस तरह पिछले सप्ताह के दौरान बना ग्रह योग ही आलोच्य सप्ताह पर प्रभावी रहेगा। नक्षत्रों की पोजीशन में होने वाली फेरबदल उठापटक लाती रहेगी। इसलिए लिमिट में काम करने वालों को रिस्क का खतरा कम होगा।

जहां तक मार्कीट रुख का संबंध है, ख्याल है कि मोटे तौर पर 18 जनवरी रात पौने नौ बजे के बाद या 19 जनवरी को बना रुख ही इस सप्ताह में अपनी पकड़ बनाए रखेगा। इस सप्ताह में 24 जनवरी, रात 10 बजे के बाद, 25 जनवरी, 29 जनवरी खुलते बाजार तथा फिर पांच बजे के बाद जोरदार उठापटक संभावित है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी,  खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में आम तौर पर तेजी का रुख बना रहने की आशा है- वैसे 24 जनवरी रात 10 बजे के बाद मजबूती, 29 जनवरी खुलते बाजार उठापटक, फिर 29 जनवरी को ही सायं 5 बजे के बाद तथा 30 जनवरी नर्मी का रिएक्शन।  

कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में आम रुझान मजबूती का बना रहेगा। अलबत्ता 29, 30 जनवरी नर्मी का असर रहेगा शेयर मार्कीट में 19 जनवरी को यदि तेजी चली होगी तो फिर 28 तक तेजी का रुझान। 29 जनवरी को जोरदार हलचल जबकि 30 जनवरी नर्मी का रिएक्शन संभावित है।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में पिछले सप्ताह वाला रुख शुरू सप्ताह से बन जाएगा बीच में 24 जनवरी रात 10 बजे के बाद तथा 25 जनवरी मजबूती का रिएक्शन संभावित है। 29 जनवरी जोरदार उठापटक, अलबता 29 को सायं 5 बजे के बाद तथा 30 को रेटों में कमजोरी बनेगी। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं व मिश्री इत्यादि में 24, 25, 29, 30 जनवरी खास हलचल वाले दिन।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में  मोटे तौर पर तेजी का रुख बना रहने की आशा-बीच में 25 जनवरी मजबूती, 29 को हलचल, 30 जनवरी नर्मी का रिएक्शन। हाजिर मार्कीट में बवाल की सरगर्मी साफ दिखाई देगी। बाजार का रुझान आम तौर पर मजबूती का बना रहेगा।

Niyati Bhandari

Advertising